चंडीगढ़ : 15वें वित्त कमीशन की फेरी, आवभगत पर 27.38 लाख खर्च

TAJ HOTAL

चेयरमैन एनके सिंह ताज होटल में ठहरे 2 दिन, कमरे का किराया पड़ा 2 लाख 31 हजार | Extravagant Hospitality

  • पैसे बचाने चली सरकार हुई लूट का शिकार, 15वें वित्त कमीशन की आओ-भक्त पर खर्च हुए 27 लाख 38 हजार
  • ताज होटल की ओर से दिए गए बिलों में 1 लाख 28 हजार 436 का नहीं दिया गया विवरण, सरकार ने कर दी अदायगी

चंडीगढ़(अश्वनी चावला)। खाली खजाने को बचाने में लगी पंजाब सरकार को 15वें वित्त कमीशन की पंजाब फेरी दौरान जमकर लूट का शिकार का सामना करना पड़ा है। ताज होटल में ठहरे कमीशन के अधिकारियों की (Extravagant Hospitality) आवभगत पर जहां पंजाब सरकार ने 27 लाख 38 हजार 698 रुपये खर्च कर दिए, वहीं इस कमीशन के मुख्य अधिकारी एनके सिंह जिस कमरे में ठहरे उस कमरे का किराया 1 लाख 15 हजार 730 रुपये प्रतिदिन का लिया गया है और 2 दिन के लिए सरकार से 2 लाख 31 हजार 460 रुपये भर दिए हैं।

जब कि ताज होटल चंडीगढ़Þ में सब से महंगे प्रैजीडैंशियल सूट 37 हजार से अधिक का किराया ही नहीं है, बल्कि अधिक संख्या में कमरे और होटल में समारोह की बुकिंग करवाने मौके इस रेट में भी 20 प्रतिशत तक की छूट दी जाती है परंतु पंजाब सरकार की ओर से अदा किए गए रूपयों पर अपने आप में ही सवालिया निशान लगा रहे हैं कि सिर्फ 2 दिन के कार्यक्रम पर जहां 27 लाख रुपये खर्च कर दिए गए हैं तो वहां ही 37 हजार रुपये वाले कमरे का किराया भी काफी अधिक दिया गया है।

ताज के कमरे का बिल पड़ा 1 लाख 15 हजार | Extravagant Hospitality

जानकारी अनुसार 15वें वित्त कमीशन की ओर से पंजाब में पिछले साल 29 और 30 जनवरी को पंजाब का दौरा करते हुए बड़े स्तर पर पंजाब के अधिकारियों के साथ मीटिंग की थी। 15वें वित्त कमीशन के चेयरमैन एनके सिंह अपने 6सीनियर सदस्यों के साथ यहां पहुंचे थे, जिनके रहने के लिए चंडीगढ़ में ताज होटल में बुकिंग की गई थी।

ताज होटल में 15वें वित्त कमीशन की ओर से 2दिन तक मीटिंगें करने के साथ ही इसी होटल में ही दो दिन के लिए ठहरे थे। 15वें वित्त कमीशन से अधिक से अधिक फंड लेने के लिए पंजाब सरकार ने इनकी आवभगत के लिए कोई भी कसर नहीं छोड़ी परंतु इस दौरान ही पंजाब सरकार लूट का भी शिकार हो गई है। जहां ताज होटल की ओर से दिए गए बिल की अदायगी पर काफी ज्यादा सवालिया निशान लग रहे हैं।

ताज होटल में 15वें वित्त कमीशन के चेयरमैन एनके सिंह 29 और 30 जनवरी की रात के लिए कमरे की बुकिंग की गई। ताज होटल की तरफ से इन दो दिन के किराये के तौर पर ही 2 लाख 31 हजार 460 रुपए वसूले गए हैं, जिसमें 98 हजार 500 रुपये प्रति दिन के हिसाब से 1 लाख 97 हजार किराया और 17 हजार 270 रुपए के हिसाब के साथ दो दिन की जीएसटी 34 हजार 460 रुपये वसूल किए गए हैं। हैरानी वाली बात तो यह है कि ताज होटल में सबसे महंगा कमरा प्रैजीडैंशियल सूट है, जिसका आम जनता से ही किराया 37 हजार रूपये लिया जा रहा है, जिस पर कई बारी 20 प्रतिशत का तक डिस्काउंट भी मिल जाता है।

सदस्यों के कमरे का किराया सिर्फ 13 हजार रुपये | Extravagant Hospitality

हैरानी वाली बात यह है कि चेयरमैन एनके सिंह के साथ आए 15वें वित्त कमीशन के 6सदस्यों को भी ताज होटल में अच्छे कमरे में ठहराया गया था परंतु उनके कमरे का किराया सिर्फ 13 हजार ही चार्ज किया गया है। जो कि चेयरमैन एनके शर्मा के कमरे के किराये से काफी ज्यादा कम है। यहां उनके साथ आए उच्च अधिकारियों को जिन कमरों में ठहराया गया, उन कमरो का किराया सिर्फ 8 हजार रुपये प्रति दिन का खर्च आया है।

Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।