औरंगाबाद। महाराष्ट्र के मराठवाड़ा क्षेत्र में पिछले 24 घंटे के दौरान कोरोना संक्रमण के 1589 नये मामले सामने आये जबकि 42 और संक्रमितों की मौत हो गयी। अधिकारियों ने सोमवार को यह जानकारी दी। अधिकारियों ने मराठवाड़ा क्षेत्र के आठ जिलों में पिछले 24 घंटे के दौरान कोरोना से 42 मरीजों की मौत हुयी तथा 1589 नए मामले दर्ज किए गए। सभी जिलों से एकत्र किए गए आंकड़ों के अनुसार इस दौरान लातूर जिले में सात की मौत 336 नए मामले, नांदेड में सात की मौत और 328 मामले, औरंगाबाद जिला में सात की मौत और 310 मामले, बीड में 110 मामले और सात मौत, उस्मानाबाद में छह की मौत और 211, जालना में चार की मौत और 158 मामले, परभणी 62 मामले और चार की मौत और हिंगोली 63 मामले दर्ज किए गए हैं।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।