माली के गांव पर हमले में 157 लोगों मारे गये

Attack

संयुक्त राष्ट्र (एजेंसी)

माली के एक गांव में विद्रोहियों समूहों के हमले में फुलानी समुदाय के कम से कम 157 लोग मारे गये। संयुक्त राष्ट्र के प्रवक्ता स्टीफन दुजारिक ने गुरुवार कहा कि ओगोसागौ गांव के पील भाग पर सुनियोजित हमले के दौरान हमलावरों ने फुलानी समुदाय के कम से कम 157 सदस्यों को मार डाला। दुजेरिक ने कहा कि माली में संयुक्त राष्ट्र के शांति मिशन ने 23 मार्च को मोपती क्षेत्र में ओगोसागौ क्षेत्र में गंभीर मानव अधिकारों के उल्लंघन की जांच के लिए एक विशेष तथ्य-खोज मिशन ने प्रारंभिक रिपोर्ट दी है।

माली के विशेष प्रतिनिधि महातम सालेह अनादिफ ने कहा कि नागरिक आबादी विशेष रूप से महिलाओं और बच्चों के खिलाफ किए गए भयावह कृत्यों की क्रूरता से उन्हें गहरा धक्का लगा है। उन्होंने कहा कि ऐसे अत्याचारों के अपराधियों को अदालत दंडित किया जाना चाहिए।

 

Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।