National Award to Teachers 2024 : राष्ट्रीय शिक्षक पुरस्कार से नवाजे जाएंगे 154 शिक्षक, ट्यूशन पढ़ाने वाले गुरुजी अपात्र

Rajasthan NMMS Scholarship
Rajasthan NMMS Scholarship: प्रदेशभर की इतनी प्रतिभाओं को मिलेगी 48 हजार की छात्रवृत्ति!

15 जुलाई तक कर सकेंगे आवेदन

National Award to Teachers 2024: बच्चों की पढ़ाई और शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले मेहनती व प्रतिभाशाली शिक्षकों के लिए अच्छी खबर है। दरअसल भारत सरकार के शिक्षा मंत्रालय ने राष्ट्रीय शिक्षक पुरस्कार 2024 के अंतर्गत पात्र शिक्षकों से ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए हैं। पोर्टल पर जारी निर्देशों के अनुसार यह आवेदन 15 जुलाई तक किए जा सकेंगे। जिसमें गंगानगर-अनूपगढ़ जिले के 25 हजार से अधिक शिक्षक आवेदन के लिए पात्र हैं। उल्लेखनीय है कि प्रदेश के माध्यमिक शिक्षा निदेशालय (Directorate of Secondary Education) ने इस संबंध में सभी शिक्षा अधिकारियों को अधिकाधिक शिक्षकों से आवेदन करवाने के निर्देश भी जारी कर दिए हैं। NAT-2024

दरअसल शिक्षा मंत्रालय के पोर्टल पर 27 जून से यह प्रक्रिया चालू है। जिसमें राज्य और केंद्र सरकार की ओर से संचालित समस्त राजकीय, सहायता प्राप्त, मान्यता प्राप्त, केंद्रीय विद्यालय, जवाहर नवोदय विद्यालय, सैनिक स्कूल, एकलव्य माडल आवासीय स्कूल, सीबीएसई या सीआइएससीई से संबद्ध स्कूलों के शिक्षक आवेदन कर सकते हैं। इस पुरस्कार के लिए देशभर में 154 तथा राज्य से 6 शिक्षकों को यह सम्मान प्रदान किया जाएगा।

इन कर्मचारियों पर रहेगी आवेदन की पाबंदी | NAT-2024

1. शैक्षिक अधिकारी या निरीक्षक और प्रशिक्षण संस्‍थान के कर्मचारी इन पुरस्कारों के लिए पात्र नहीं हैं।
2. ट्यूशन पढ़ाने वाले शिक्षकों को अपात्र माना गया है।
3. संविदा शिक्षक और शिक्षामित्र पात्र नहीं होंगे
4. सेवानिवृत्त शिक्षक पुरस्कार के लिए पात्र नहीं होंगे, परंतु उन सेवानिवृत शिक्षकों को जिन्होंने एक कैलेंडर वर्ष में 30 अप्रैल तक कम से कम चार महीने तक काम किया हो और अन्य शर्त पूरा करते हों, को पात्र माना गया है।
5.दस वर्ष से कम सेवा वाले नियमित शिक्षक और स्कूलों के प्रमुख पात्र नहीं होंगे।

ये मानदंड रहेंगे चयन का आधार | Rajasthan Education

इस पुरस्कार के लिए शिक्षकों को प्रदर्शन के मानदंडों पर अंक मिलेंगे। इसमें सीखने के परिणामों में सुधार, अभिनव प्रयोग, सह-पाठयक्रम गतिविधियों का आयोजन, शिक्षण-अध्‍ययन सामग्री का प्रयोग, सामाजिक गतिशीलता, अनुभवात्मक अधिगम आदि के अलावा सामाजिक कार्य, एनएसएस, एनसीसी आदि के आधार पर अंक निर्धारित किए जाएंगे।

यूं रहेगी चरणबद्ध प्रक्रिया | NAT-2024

ऑनलाइन आवेदन= 15 जुलाई तक।

जिला चयन समिति की ओर से चयनित आवेदनों को राज्य समिति के पास ऑनलाइन भेजने की तिथि – 16 जुलाई से 25 जुलाई।

राज्य समिति की ओर से चयनित पात्रों को राष्ट्रीय निर्णायकों के पास भेजने की तिथि- 26 से 4 अगस्त।

निर्णायक मंडल की ओर से चयन प्रकिया – 7 से 12 अगस्त।

अंतिम नाम शिक्षामंत्री को भेजने की तिथि – 14 से 20 अगस्त।

रिहर्सल और अवार्ड समारोह की तिथि – 4 और 5 सितंबर।

टॉपिक एक्सपर्ट | NAT-2024

“एनएटी-2024 के लिए आवेदनकर्ता द्वारा स्व-नामांकन प्रक्रिया के तहत ऑनलाइन आवेदन 15 जुलाई तक किया जा सकता है। इसमें ऑनलाइन पोर्टफोलियो के साथ प्रासंगिक दस्तावेज, फोटोग्राफ, गतिविधियों के ऑडियो एवं वीडियो आदि अपलोड करने होंगे। आवेदन का लिंक nationalawardstoteachers.education.gov.in पर उपलब्ध है।”

भूपेश शर्मा, जिला समन्वयक, विद्यार्थी सेवा केंद्र, श्रीगंगानगर

“फैसले दमदार, काम असरदार”! छह माह में ही सोशल मीडिया पर छा गई भजनलाल सरकार