लॉकडाउन में किसानों की मदद को कृषि इनपुट अनुदान के लिए 151.53 करोड़ मंजूर

पटना। बिहार सरकार ने कोरोना महामारी से बचाव के लिए जारी लॉकडाउन में बारिश और ओलावृष्टि की मार झेल रहे किसानों को राहत देने के उद्देश्य से आज कृषि इनपुट अनुदान के लिए 151.53 करोड़ रुपये की मंजूरी दे दी। मंत्रिमंडल सचिवालय विभाग के प्रधान सचिव डॉ. दीपक प्रसाद ने बताया कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में आज यहां हुई मंत्रिपरिषद की बैठक में इस आशय के प्रस्ताव को मंजूरी प्रदान की गई है। डॉ. प्रसाद ने बताया कि बिहार बजट मैनुअल के नियम 100 (ङ) को शिथिल करते हुए प्राकृतिक आपदाओं से क्षतिग्रस्त फसलों की भरपाई के लिए बिहार आकस्मिकता निधि से 151.53 करोड़ रुपये अग्रिम के साथ ही कृषि विभाग को कृषि इनपुट अनुदान मद में 151.53 करोड़ रुपये के आवंटन की स्वीकृति दी गई है।

 

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।