PNB Debt Relief Camp: 150 पात्र एनपीए उधारकर्ताओं को मिला शिविर का लाभ

Hanumangarh News
PNB Debt Relief Camp: 150 पात्र एनपीए उधारकर्ताओं को मिला शिविर का लाभ

पीएनबी ने किया ऋण मुक्ति शिविर का आयोजन

PNB Debt Relief Camp: हनुमानगढ़। जिला सेवा विधिक प्राधिकरण में शुक्रवार को पंजाब नेशनल बैंक की ओर से ऋण मुक्ति शिविर का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिला एवं सेशन न्यायाधीश तनवीर चौधरी, विशिष्ट अतिथि अपर जिला एवं सेशन न्यायाधीश शिव चरण मीणा, स्थाई लोक अदालत अध्यक्ष रामेश्वर दयाल थे। अध्यक्षता पीएनबी मंडल प्रमुख प्रदीप कुमार यादव ने की। मंचासीन अधिकारियों ने रिबन काटकर तथा दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की। इस शिविर का लाभ करीबन 150 पात्र एनपीए उधारकर्ताओं को मिला। Hanumangarh News

मुख्य अतिथि डीजे तनवीर चौधरी ने पीएनबी के इस कार्यक्रम की सराहना करते हुए आमजन को इस स्कीम्स का फायदा उठाने के लिए प्रेरित किया। पीएनबी मंडल प्रमुख प्रदीप कुमार यादव ने बताया कि शिविर का मुख्य उद्देश्य पात्र एनपीए उधारकर्ताओं को विशेष छूट प्रदान कर उन्हें ऋण मुक्त करना है। पात्र एनपीए उधारकर्ता अपने खातों का एकमुश्त योजना के अंतर्गत निपटान करवाकर कोर्ट केसों से मुक्ति पा सकते हैं। प्रधान कार्यालय से उपस्थित डीजीएम दलीप गहलोत ने बताया कि आज पूरे भारतवर्ष में पीएनबी की ओर से ऐसे कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। बैंक पात्र एनपीओ ऋणियों को विशेष छूट प्रदान कर इसका लाभ प्रदान करवा रहा है।

इस मौके पर जिला विधिक सेवा प्राधिकरण स्टाफ, अधिवक्ता, ग्राहक, पीएनबी से उप मंडल प्रमुख दीपक बंसल, एमसीसी हैड प्रदीप शर्मा, सस्त्रा हैड सीबी यादव, मुख्य प्रबंधक बीएल कुक्कड़, सुशील कुमार, ओपी सैनी, मयंक वर्मा, रविन्द्र गोदारा आदि मौजूद रहे। मंच संचालन वरिष्ठ प्रबंधक, राजभाषा प्रवीण कुमार ने किया। Hanumangarh News

उप मुख्यमंत्री दीया कुमारी को वीमन टूरिज्म मिनिस्टर ऑफ द ईयर अवॉर्ड

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here