प्रदेश में 15 हजार ऑफ़ ग्रिड सोलर पंप 75 प्रतिशत सब्सिडी पर लगेंगे

15 thousand off grid solar pumps will be imposed on 75 percent subsidy in the state

पीएम कुसुम योजना के तहत मिलेगा लाभ

गुरुग्राम (सच कहूँ न्यूज)। प्रधानमंत्री किसान ऊर्जा सुरक्षा एवं उत्थान महा अभियान (पीएम कुसुम) के तहत नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा विभाग हरियाणा द्वारा प्रदेश में किसानों को सिंचाई में आने वाली समस्या को दूर करने के लिए कृषि कार्यों के लिए ऑफ़ ग्रिड सोलर पंपो की स्थापना की जाएगी। इसके लिए आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। गुरुग्राम के अतिरिक्त उपायुक्त प्रशांत पवार ने बताया कि प्रदेश में 15 हजार ऑफ़ ग्रिड सोलर पम्प सेट स्थापित किए जाएंगे, जिन पर 75 प्रतिशत सब्सिडी का प्रावधान है। उन्होंने बताया कि इसके लिए हरियाणा सरकार के सरल पोर्टल-सरल हरियाणा डॉट जीओवी डॉट इन पर जाकर आवेदन किया जा सकता है। पोर्टल पर आवेदन करते समय किसी भी तरह की राशि जमा करने की आवश्यकता नहीं है। इस योजना के बारे में अधिक जानकारी भारत सरकार की वेबसाइट-डब्लयूडब्लयूडब्लयू डॉट एमएनआरई डॉट जीओवी डॉट इन पर जाकर प्राप्त कर सकते है। उन्होंने बताया कि-एचएआरईडीए डॉट जीओवी डॉट इन पर • जानकारी प्राप्त की जा सकती है। पंवार ने बताया कि किसान सोलर वॉटर पंपिंग सिस्टम के लिए केवल हरियाणा सरकार के सरल पोर्टल के माध्यम से ही ऑनलाइन आवेदन करें।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।