आजादपुर मंडी से जुड़े 15 लोग कोरोना संक्रमित, 13 दुकानें सील

Azadpur mandi corona

नई दिल्ली। एशिया की सबसे बडी सब्जी एवं फल मंडी आजादपुर से जुडे 15 लोगों में कोरोना वायरस की पुष्टि हुई है और 13 दुकानों को सील किया गया है। (Azadpur mandi corona ) मंडी की कृषि उत्पाद विपणन समिति (एपीएमसी) के अध्यक्ष आदिल अहमद खान ने गुरुवार को बताया की जिला प्रशासन ने 15 लोगों के कोरोना पॉजिÞटिव होने की पुष्टि की है। जिला निगरानी दल इनसे बराबर संपर्क में है और इनके सम्पर्क में आए और लोगों की जाँच की जा रही है।

खान ने कहा की अभी तक मंडी में 13 दुकानें सील की गई हैं और 43 लोग क्वेंरटाइन में हैं। मंडी प्रशासन इन लोगों के खाने पीने की व्यवस्था कर रहा है। आजादपुर मंडी को लगातार सेनेटाइज किया जा रहा है। मंडी आने वाले सभी मजदूर, व्यापारी, ड्राइवर और किसानों को मास्क दिया जा रहा है, पूरी मंडी में सफाई अभियान चलाकर मंडी को रोजाना दो समय साफ किया जा रहा है और सभी को सेनेटाइज करने का काम रोजाना जारी है।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।