जयपुर। राजस्थान की राजधानी जयपुर में 15 तथा राज्य मे 29 नये कोरोना पॉजिटिव सामने आने के बाद राज्य में कुल संक्रमितों का आंकडा 1034 पहुंच गया है। चिकित्सा विभाग की ओर से बुधवार सुबह जारी रिपोर्ट के अनुसार जयपुर में 15 नये कोरोना पॉजिटिव पाये गये जबकि जोधपुर और कोटा में सात सात नये मामले सामने आये है। इसके साथ ही जयपुर में संक्रमितों की संख्या 468, जौधपुर में 102 तथा कोटा में 64 पहुंच गयी है। हालांकि राज्य में अन्य प्रभावित जिलों में सुबह की जांच में पॉजिटिव का नया मामला सामने नहीं आने से फिलहाल राहत मिली है।
विभाग के अनुसार अब तक अजमेर में पांच, अलवर में सात, बांसवाडा में 53, भरतपुर में 20, भीलवाडा में 28, बीकानेर में 34, चुरू में 14, दौसा में 11, धौलपुर में एक, डूगरपुर में पांच, जयपुर में 468, जैसलमेर में 29, झुंझुनू में 31, जौधपुर में 102, करौली में तीन, पाली में दो, सीकर में दो, टोंक में 59, उदयपुर में चार, प्रतापगढ में दो, नागौर में छह, कोटा में 64, झालावाड में 15, बाडमेर में एक और हनुमानगढ. में दो पॉजिटिव मामले पाये गये है।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।