श्री मुक्तसर साहब में 15 और कोविड पॉजिटिव केस की हुई पुष्टि

Coronavirus

जिले में कुल कोविड पोजटिव मामलों संख्या हुई 64 | Coronavirus

श्री मुक्तसर साहब(सुरेश गर्ग )। पिछले समय से Coronavirus से सारा संसार प्रभावित हुआ है और भारत देश में भी मामलों की संख्या में भारी विस्तार हुआ है। पंजाब में पिछले काफी समय से स्थिति कंट्रोल में थी परंतु अब कुछ दिनों से मामलों की संख्या में विस्तार हुआ है जो कि चिंता का विषय है। इसलिए हमें सभी को सचेत होने की जरूरत है। सामाजिक दूरी कम से -कम दो मीटर रखनी जरूरी, हाथ न मिलाने की आदत डालना, थोड़े -थोड़े समय बाद साबुन के साथ हाथ धोते रहना और कोई भी नागिरक यदि पंजाब से बाहर से आता है तो उसकी जिम्मेदारी बनती है कि वह सब से पहले सम्बन्धित जिले के ऐस.डी.ऐम साहब को सूचना देनी यकीनी बनाए।

सरकारी क्वारटाईन सैंटर बनाए

इस के इलावा सब से जरूरी यह है कि जो भी नागरिक पंजाब से बाहर से चाहे वह किसी ओर देश से आया है या राज से आया है वह सम्बन्धित आधिकारियों की तरफ से दी हिदायतों की इन-बिन पालना करे और सरकार की तरफ से सरकारी क्वारटाईन सैंटर बनाए गए हैं, जिनको सरकारी क्वारटाईन सेंटरों में रहने की सलाह दी जाती है वह नियमित तरीके से वहां रहे और सेहत विभाग की ओर से दी सावधानियों का प्रयोग करें। डॉ. हरी नरायण सिंह सिविल सर्जन ने बताया कि बीते 24 घंटों में जिले में 15 कोरोना पोजटिव केस रिपोर्ट हुए हैं।

सिविल सर्जन ने बताया कि मुक्तीसर पुलिस, सरकारी सीनियर सेकैडरी स्कूल लड़के मुक्तसर और उदयकरण में बनाए गए एकांतवास में रह रहे कोविड नेगेटिव श्रद्धालुओं की सेहत जांच के लिए मैडीकल /पैरामेडिकल स्टाफ की दिन रात के लिए ड्यूटी लगाई गई है, जहाँ सेहत कर्मचारियों की ओर से उनकी सेहत जांच के साथ-साथ जरूरतमंद मरीजों को दवाएं मुहैया करवाई जा रही हैं और साथ ही काउंसलर की ओर से बीमारी सम्बन्धित पाए जाते डर को दूर करने व बचाव सम्बन्धित उनकी कौंसलिंग भी की जाती है। संदिग्ध मरीजों के कोरोना जांच सम्बन्धित टैस्ट भी करवाए जाते हैं।

 

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।