डीएसटी की सूचना पर नोहर थाना पुलिस की कार्रवाई
हनुमानगढ़। नोहर थाना पुलिस ने 15 ग्राम हेरोइन बरामद कर दो महिलाओं को गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई जिला विशेष टीम सेक्टर नोहर की सूचना पर की गई। पुलिस के अनुसार नोहर थाना के कार्यवाहक प्रभारी एसआई राजपाल सिंह के नेतृत्व में गठित टीम बुधवार रात्रि को गश्त कर रही थी। गश्त के दौरान पुलिस टीम ने मुखबिर की सूचना पर नोहर कस्बा में कार्रवाई करते हुए दो महिलाओं के कब्जे से कुल 15 ग्राम हेरोइन बरामद की। एक महिला के पास 8 ग्राम जबकि दूसरी महिला के पास 7 ग्राम हेरोइन (चिट्टा) मिली। Hanumangarh News
पुलिस ने मौके से मीनू (28) पत्नी रवि कुमार मोची व कोमल (23) पत्नी सोनू धाणक दोनों निवासी वार्ड 12, कस्बा नोहर को गिरफ्तार कर एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया। प्रकरण की तफ्तीश गोगामेड़ी पुलिस थाना प्रभारी एसआई संतोष ढाका कर रही हैं। इस कार्रवाई में जिला विशेष टीम सेक्टर नोहर की विशेष भूमिका रही। पुलिस के अनुसार गिरफ्तार दोनों महिलाओं के खिलाफ काफी दिनों से हेरोइन बेचने की शिकायत मिल रही थी। दोनों के खिलाफ पूर्व में भी एनडीपीएस एक्ट के प्रकरण दर्ज हैं। पुलिस छानबीन कर रही है कि आखिर दोनों महिलाएं इतनी बड़ी मात्रा में चिट्टा कहां से खरीदकर लाई थीं। Hanumangarh News
Hanumangarh: आज के समय में पत्नी को खाना बनाने के लिए कहने का भी धर्म नहीं! जानें, क्या हश्र हुआ!