अनूपगढ़ जिले को समाप्त करने का विरोध!
Opposition Councillor Resignations: अनूपगढ़ (सच कहूँ न्यूज)। राज्य सरकार द्वारा अनूपगढ़ जिले को समाप्त किए जाने का जनमानस में विरोध लगातार देखने को मिल रहा है। निरस्त हुए अनूपगढ़ जिले को बहाल करने की मांग को लेकर आंदोलन के समर्थन में नगर परिषद अनूपगढ़ के नेता प्रतिपक्ष सहित 15 पार्षदों ने अपने पार्षद पद से इस्तीफा दिया है। पार्षदों ने हस्ताक्षर युक्त सामूहिक इस्तीफा उपखंड अधिकारी सुरेश राव को सौंपा। इस्तीफा सौंपने वाले पार्षदों में 4 भाजपा पार्षद, नेता प्रतिपक्ष सहित 4 कांग्रेसी पार्षद और 7 निर्दलीय पार्षद शामिल है। Councillor Resignations
इन पार्षदों ने दिया इस्तीफा
अनूपगढ़ जिला निरस्त किए जाने के विरोध में कांग्रेस के नेता प्रतिपक्ष वार्ड नंबर 15 के पार्षद दीपक गोयल, वार्ड 10 के कांग्रेसी पार्षद राजू, वार्ड 13 के कांग्रेसी पार्षद सद्दाम हुसैन, वार्ड 2 की कांग्रेसी पार्षद सीमा, वार्ड 29 के भाजपा पार्षद मुराद खान, वार्ड 33 के भाजपा पार्षद कुमार गौरव, वार्ड 6 के बीजेपी पार्षद रमनदीप सिंह और वार्ड नंबर 23 की बीजेपी पार्षद कौशल्या देवी हैं। सात निर्दलीय पार्षदों ने भी त्याग पत्र दिया है। इनमें वार्ड 21 के पार्षद संजय अरोड़ा, वार्ड 22 के भूपेंद्र सिंह, वार्ड 17 के पार्षद सुखविंदर सिंह मक्कड़, पार्षद राजू चलाना, वार्ड 26 की पार्षद रीटा रानी, वार्ड 11 की पार्षद कमला और वार्ड 12 के पार्षद राकेश सोनी ने सामूहिक त्याग पत्र सौंपा है। Councillor Resignations
Haryana News: राष्ट्रीय जिम्नास्टिक चैंपियनशिप में हरियाणा के खिलाड़ियों का जलवा