Kisan News: 15.71 करोड़ इन किसानों के खाते में आए, सतीश बालियान ने दी जानकारी

Kisan News
Kisan News: 15.71 करोड़ इन किसानों के खाते में आए, सतीश बालियान ने दी जानकारी

Kisan News:  शामली (सच कहूँ न्यूज)। उत्तर प्रदेश के शामली जिले में स्थित दोआब चीनी मिल ने 20 से लेकर 26 मार्च तक 15 करोड 71 लाख रुपये का बकाया गन्ना भुगतान गन्ना समिति के माध्यम से किसानों के खाते में भेज दिया है। शामली मिल के गन्ना महाप्रबंधक सतीश बालियान ने बताया कि गन्ना पेराई सत्र 2024-25 में अब तक 246 करोड़ 86 लाख रुपये का भुगतान किया जा चुका है। शामली चीनी मिल गन्ना भुगतान में पहले नंबर पर है। उन्होने किसानो को सलाह देते हुये कहा कि गन्ने की फसल में चोटी बेधक की प्रथम पीढ़ी की सुंडी पौधे के अंदर प्रवेश कर चुकी है। ऐसे प्रभावित पौधों के कल्लो को काटकर नष्ट कर दें, ताकि अगली पीढ़ी में इस कीट की संख्या को बढ़ने से रोका जा सके।