काबुल। ईरान ने 149 अफगान कैदियों को तालिबान को सौंपा दिया। ईरान के मानवाधिकार और अंतरराष्ट्रीय मामलों के उप न्याय मंत्री असकर जलालियन ने यह घोषणा की। जलालियन ने कहा कि 149 अफगान कैदियों को अफगानिस्तान भेज दिया गया है। उन्होंने कहा कि इन कैदियों को उनकी बाकी सजा काटने के लिए तालिबान को सौंप दिया गया है। Iran News
इस बीच, तालिबान ने इन कैदियों को लेकर सार्वजनिक रूप से टिप्पणी नहीं की है। यह भी स्पष्ट नहीं किया गया कि क्या वे तालिबानी शासन में अपनी पूरी सजा काटेंगे। अफगान मीडिया आउटलेट अमू टीवी के मुताबिक ईरान में अफगान कैदियों की सही संख्या अभी भी स्पष्ट नहीं है, लेकिन मानवाधिकार समूहों का अनुमान है कि देश भर में बड़ी संख्या में कैदी हैं।
ईरान मानवाधिकार संगठन की एक रिपोर्ट के अनुसार, 2024 में ईरान में 80 अफगान कैदियों को फांसी दी गई, यह संख्या 2023 से तीन गुना हो गई है। ईरान में अफगान शरणार्थियों ने बार-बार ईरानी सरकार की ओर से लगाए गए प्रतिबंधों के कारण दुर्व्यवहार और चुनौतियों का सामना करने की बात कही है। Iran News
हूती विद्रोहियों की मिसाइल को हवा में ही मार गिराया: इजरायली सेना