कोरोना वायरस से 14,507 मौतें, 3,26,722 संक्रमित

14,507 deaths from Corona virus, 3,26,722 infected - sach kahoon news

महामारी : चीन में 90 प्रतिशत कोरोना संक्रमित मरीज हुए स्वस्थ

बीजिंग/ जेनेवा/ नई दिल्ली (एजेंसी)। विश्व के अधिकांश (अब तक 185) देशों में फैल चुके कोरोना वायरस ‘कोविड 19’ का प्रकोप थमने का नाम नहीं ले रहा है और अब तक इस खतरनाक वायरस से 14,507 लोगों की मौत हो चुकी है जबकि करीब 3,26,722 लोग इससे संक्रमित हुए हैं। भारत में भी कोरोना वायरस का संक्रमण फैलता जा रहा है और देश अब तक इससे संक्रमितों की संख्या बढ़कर 360 हो गयी है। पंजाब के नवांशहर में एक व्यक्ति की मौत के अलावा बिहार और गुजरात में एक-एक व्यक्ति की मौत होने से देश में कोरोना वायरस के संक्रमण से कुल सात लोगों की मौत हो चुकी है।

  • स्वास्थ्य मंत्रालय ने सोमवार को बताया कि देश में कोरोना के 360 मामलों की पुष्टि हो चुकी है
  • जिनमें से 319 मरीज भारतीय हैं जबकि 41 विदेशी नागरिक हैं।

कोरोना वायरस से संक्रमित 24 लोग उपचार के बाद स्वस्थ हो चुके हैं

कोरोना वायरस का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है और लेकिन अभी तक इससे सबसे गंभीर रूप से प्रभावित चीन के लिए राहत की बात यह है कि वुहान में पिछले तीन दिन से कोई मामला सामने नहीं आया है। इस वायरस को लेकर तैयार की गयी एक रिपोर्ट के मुताबिक चीन में हुई मौत के 80 प्रतिशत मामले 60 वर्ष से अधिक आयु के लोगों के थे। चीन में 81,093 लोगों की कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई है और करीब 3,270 लोगों की इस वायरस के चपेट में आने के बाद मौत हो चुकी है। वहीं जानलेवा कोरोना वायरस का जनक चीन में कोविड-19 (कोरोना वायरस) से संक्रमित होने वालों की संख्या दिन प्रतिदिन घटती जा रही है और इससे पीड़ित 90 प्रतिशत मरीज अब ठीक हो कर अपने घरों को लौट चुके हैं।

  • चीन के राष्ट्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने सोमवार को यह जानकारी दी।
  • चीन के विभिन्न अस्पतालों में अभी भी घातक कोरोना वायरस से 5120 मरीज जिंदगी-मौत से जूझ रहे हैं।
  • मंत्रालय के मुताबिक पूरे देश में अब तक 81,093 संक्रमित मरीज पाये गये
  • जिनमें से 72,703 मरीज स्वस्थ्य हो चुके हैं।
  • चीन में पिछले 24 घंटे में 39 नये मामले आये हैं जिसमें सभी बाहरी हैं।
  • कोरोना महामारी का केंद्र रहे हुबेई प्रांत में एक भी मामला सामने नहीं आया है।

स्पेन में इससे मरने वालों की संख्या बढ़कर 1756 हुई

पिछले 24 घंटे के दौरान कोरोना को लेकर सबसे गंभीर स्थिति स्पेन से सामने आयी है। स्पेन में इससे मरने वालों की संख्या बढ़कर 1756 हो गयी है। स्पेन में कोरोना संक्रमण के 31 नए मामले सामने आए हैं। ताजा आंकड़ों के मुताबिक स्पेन में कोरोना से संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 28,603 हो गयी है। कोरोना वायरस से अब तक पश्चिमी प्रशांत क्षेत्र में 3438, यूरोपीय क्षेत्र में 7426, दक्षिण-पूर्वी एशियाई क्षेत्र में 45, पश्चिमी एशिया क्षेत्र में 1596, अमेरिका के नजदीक पड़ने वाले क्षेत्रों में 252 और अफ्रÞीकी क्षेत्र में 20 लोगों की मौत हुई है।

विश्व के कुछ अन्य देशों में भी स्थिति बेहद गंभीर बनी हुई है

चीन के अलावा कोरोना वायरस ने इटली, ईरान, अमेरिका और दक्षिण कोरिया समेत विश्व के कई और देशों को अपनी गिरफ्त में ले लिया है। इसके संक्रमण के आधे से अधिक मामले अब चीन के बाहर के हैं। डब्ल्यूएचओ की रिपोर्ट के अनुसार चीन के बाद इटली में इस जानलेवा वायरस ने व्यापक स्तर पर अपने पैर पसार लिये हैं और यहां कोरोना से मरने वाली की संख्या चीन से डेढ़ गुना अधिक हो चुकी है। इटली में कोरोना वायरस के कारण अब तक 5476 लोगों की मौत हो चुकी हैं जबकि 9,133 लोग इससे संक्रमित हुए हैं। विश्व के कुछ अन्य देशों में भी स्थिति बेहद गंभीर बनी हुई है।