भगवंत मान सरकार का जनता के लिए एक और बड़ा कदम
- स्वास्थ्य मंत्री डॉ. बलबीर सिंह ने किया ऐलान
होशियारपुर (सच कहूँ न्यूज)। मुख्यमंत्री भगवंत मान के नेतृत्व में पंजाब की आम आदमी पार्टी सरकार आमजन के लिए ऐतिहासिक कदम उठा रही है। आम आदमी क्लीनिक के माध्यम से प्रदेश में स्वास्थ्य सेवाओं में क्रांतिकारी बदलाव आया है। इसी क्रम में आगे बढ़ते हुए अब सब डिविजन व जिला अस्पतालों में और अधिक सुविधाएं देकर स्वास्थ्य सेवाओं को मजबूत करने के लिए प्रदेशभर में जल्द ही 142 और नए आम आदमी क्लीनिक खोले जाएंगे। उक्त विचार स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण, मेडिकल शिक्षा व अनुसंधान और चुनाव मामलों के मंत्री डॉ. बलबीर सिंह रविवार को गढ़शंकर के नजदीकी गाँव रुडकी खास में व्यक्त किए।
यह भी पढ़ें:– शिक्षा क्रांति सेमिनार का आयोजन
सरकार ने लोक हितैषी बजट पेश किया
स्वास्थ्य मंत्री ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि पंजाब सरकार ने लोक हितैषी बजट पेश किया है, जिसका हर वर्ग को लाभ पहुंचा है। उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य विभाग की ओर से पंजाब में अब तक 504 आम आदमी क्लीनिक स्थापित कर दिए गए हैं और मार्च के अंत तक 142 और आम आदमी क्लीनिक जनता को समर्पित कर दिए जाएंगे। आम आदमी क्लीनिक खुलने से लोगों को काफी लाभ पहुंचा है, क्योंकि यहां प्राथमिक जांच के अलावा लैब टैस्ट फ्री किए जाते हैं। इसके अलावा दवाईयां भी नि:शुल्क दी जा रही है।
फरिश्ता स्कीम पंजाब में होगी लागू
डॉ. बलबीर सिंह ने कहा कि फरिश्ता स्कीम पंजाब में लागू होने जा रही है। जिसके अंतर्गत पंजाब का या पंजाब के बाहर का कोई भी व्यक्ति अगर सड़क दुर्घटना में घायल होता है, तो घायल व्यक्ति को नजदीकी अस्पताल में पहुंचाने वाले व्यक्ति को पंजाब सरकार फरिश्ता मानते हुए उसे 2000 रुपए सम्मान राशि देगी और उससे किसी भी तरह की कोई पूछताछ नहीं की जाएगी। इसके अलावा घायल का इलाज नि:शुल्क किया जाएगा चाहे उसे प्राइवेट अस्पताल में ही क्यों न दाखिल करवाया गया है, सारा इलाज का खर्चा पंजाब सरकार वहन करेगी। लोगों को स्वास्थ्य के प्रति जागरुक करने के लिए सीएम की योगशाला शुरू की जाएगी।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter, Instagram, LinkedIn , YouTube पर फॉलो करें।