14 साल की उन्नति हुड्डा ने बैडमिंटन में जीता स्वर्ण

खेलो इंडिया यूथ गेम्स में हरियाणा की धरती का नाम चमका रही बेटियां

7 साल की उम्र में शुरू किया था खेलना

पिता ने दी कोचिंग, अब 11 साल का भाई भी चैंपियन

चंडीगढ़ (सच कहूँ/एम.शायना)। खेलो इंडिया यूथ गेम्स में बैडमिंटन एकल प्रतियोगिता में हरियाणा की उन्नति हुड्डा ने स्वर्ण पदक जीता है। 14 साल की उन्नति हुड्डा लगातार एक-एक करके चैंपियनशिप जीत रही है। रोहतक जिले की रहने वाली उन्नति ने महज 7 साल की उम्र में बैडमिंटन खेलना शुरू किया था। उन्हें इस खेल की कोचिंग कहीं और से नहीं बल्कि उनके पिता डॉ. उपकार हुड्डा से मिली। बाद में एकेडमी ज्वाइन की और कोच प्रवेश कुमार ने उन्हें तराशा।

11 वर्षीय जयवर्धन हुड्डा भी बैडमिंटन चैंपियन

उन्नति हुड्डा ही नहीं बल्कि उनके छोटे भाई भी उन्हीं के रास्ते पर चल रहे हैं। 11 वर्षीय जयवर्धन हुड्डा भी बैडमिंटन खेलते हैं और स्टेट चैंपियनशिप जीत चुके हैं। जीत के बाद बातचीत करते हुए उन्नति हुड्डा ने बताया कि यह मुकाबला बेहद टफ था। गुजरात की तसनीम मीर जबरदस्त टक्कर दे रही थी। खेल के दौरान कभी वह आगे निकल रही थी तो कभी तसनीम आगे निकल रही थी। प्रैशर बहुत था, मैंने अपना बेस्ट दिया और आखिरकार जीत हुई।

उन्नति का कहना है कि उसका सपना भारत का नाम अंतरराष्ट्रीय स्तर पर ऊंचा करने का है। वह ओलंपिक में देश के लिए मेडल लेकर आना चाहती है। उन्नति ने अपनी जीत का श्रेय पिता उपकार हुड्डा, मां कविता हुड्डा और कोच प्रवेश कुमार को दिया। उसका कहना है कि आगामी चैंपियनशिप के लिए वह और बेहतर तैयारी करेगी।

हरियाणा जैसा खेला ढांचा तैयार करें दूसरे राज्य : केन्द्रीय खेल मंत्री

चंडीगढ़। केंद्रीय युवा मामले एवं खेल मंत्री श्री अनुराग सिंह ठाकुर ने कहा कि जिस तरह हरियाणा ने खेलों को बढ़ावा देने के लिए बेहतर खेल आधारभूत ढांचा तैयार किया है, उसी प्रकार अन्य राज्य भी खेल आधारभूत ढांचा तैयार करें ताकि राज्य और केंद्र सरकार मिलकर खेलों को बढ़ावा देने के अपने मिशन को साकार कर सकें। केंद्रीय मंत्री मंगलवार को पंचकूला में चल रहे खेलो इंडिया यूथ गेम्स -2021 के अंतर्गत हरियाणा व महाराष्ट्र की लड़कियों के कबड्डी के फाइनल मैच को देखने के लिए विशेष तौर पर पहुंचे थे। उन्होंने दोनों टीमों के खिलाडिय़ों के साथ बातचीत की और खेलों में अच्छा प्रदर्शन करने के लिए उनकी हौसला अफजाई की।

वालीबॉल में तमिलनाडु जीता

चण्डीगढ़। हरियाणा के पंचकूला में ताऊ देवी लाल खेल परिसर में चल रहे एस.बी.आई. खेलो इंडिया यूथ गेम्स-2021 के मंगलवार वालीबॉल के फाइनल मुकाबले में हरियाणा को तमिलनाडु के साथ गोल्ड के लिए कड़ा संघर्ष करना पड़ा। आमतौर पर वालीबॉल समैसिंग के मुकाबलों में नतीजा मैच के तीन सैट में निकल आता है। जब दोनों ही टीमें टक्कर की होती हैं तो चौथे व पांचवें सैट के लिए गेम खेला जाता है। आज हरियाणा व तमिलनाडु के अंडर-18 लडकों के मैच में यह देखने को मिला। एक घंटे 47 मिनट तक चले मैच के चौथे सैट में दोनों टीमें 12 बार समान अंकों पर खेलती रही। पहला मैच हरियाणा ने 25 के मुकाबले 21 से जीता जबकि तमिलनाडु ने तीन सैट 25-18, 25-20 व 26-24 से जीतकर हरियाणा को रजत पदक के लिए रोक दिया।

फुटबॉल में भी चमका हरियाणा

फुटबॉल मैच में हरियाणा के धाकड़ बॉयज ने पश्चिम बंगाल को 2-0 से हराकर दर्शकों को आश्चर्यचकित कर दिया। ट्राई सिटी के फुटबाल प्रेमी पश्चिम बंगाल के मैच को देखने के लिए विशेष रूप से दर्शक दीर्घा में आए थे। इसीप्रकार, केरल और पंजाब के बीच हुआ मुकाबला 1-1 गोल के साथ बराबरी पर छुटा।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।