
Asian U15 and U17 Boxing Championship 2024: अम्मान। एशियाई अंडर-15 और अंडर-17 मुक्केबाजी चैंपियनशिप के आठवें दिन भारतीय मुक्केबाजों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए प्रतियोगिता में अपनी धाक जमा दी। महिला अंडर-15 वर्ग में सेमीफाइनल मुकाबलों में भाग लेने वाली 12 मुक्केबाजों में से 9 ने अपने-अपने मुकाबले जीतकर फाइनल में प्रवेश किया, जिससे अब तक कुल 14 भारतीय खिलाड़ियों ने स्वर्ण पदक के लिए स्थान सुनिश्चित कर लिया है। Boxing Championship
Asian Boxing Championships Amman: प्रतियोगिता के आरंभ में भारत के लिए 43 पदक निश्चित थे, किंतु अब फाइनल में पहुंचने के साथ कई कांस्य पदक स्वर्ण और रजत में परिवर्तित होने की संभावना बन गई है। महिला अंडर-15 वर्ग में कोमल (30-33 किग्रा), नव्या (58 किग्रा) और सुनैना (61 किग्रा) ने रेफरी द्वारा मुकाबला रोके जाने (आरएससी) के आधार पर शानदार जीत दर्ज की। वहीं, खुशी अहलावत (35 किग्रा), तमन्ना (37 किग्रा), प्रिंसी (52 किग्रा) और त्रुशाना मोहिते (67 किग्रा) ने अंकों के बड़े अंतर से अपने मुकाबले अपने नाम किए। मिल्की मीनम (43 किग्रा) ने कठिन संघर्ष में 3-2 के अंतर से विजय प्राप्त कर भारत के लिए एक और सफलता जोड़ी। सवि (40 किग्रा) और वंशिका (70+ किग्रा) को फाइनल में सीधे प्रवेश (बाई) मिला।
पुरुष अंडर-15 वर्ग में संस्कार विनोद (35 किग्रा) ने किर्गिस्तान के आर्सेन जोरोबेव के विरुद्ध आरएससी के माध्यम से शानदार जीत हासिल कर भारत के लिए खिताबी मुकाबले में प्रवेश किया। उनके बाद रुद्राक्ष सिंह खैदेम (46 किग्रा), अभिजीत (61 किग्रा) और लखसे फोगट (64 किग्रा) ने अंकों के आधार पर अपने-अपने मुकाबले जीतकर फाइनल में जगह सुनिश्चित की। भारतीय युवा मुक्केबाजों का यह प्रदर्शन देश के लिए गौरव का क्षण बन गया है और सभी को स्वर्णिम सफलता की प्रबल आशा है। Boxing Championship
JNU Students Union Election: जेएनयू छात्र संघ चुनाव में एबीवीपी की ऐतिहासिक जीत