अफगानिस्तान में वायु सेना की कार्रवाई में 14 तालिबानी आतंकवादी ढेर

Taliban Terrorists

काबुल (एजेंसी)। अफगानिस्तान के कंधार प्रांत में वायु सेना की कार्रवाई में 14 तालिबानी आतंकवादी मारे गये और छह अन्य घायल हो गये। रक्षा मंत्रालय के अधिकारी फवाद अमन ने ट्वीट कर यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि वायु सेना ने कंधार के पंजवई जिले में तालिबानी आतंकवादियों के ठिकाने पर आज हवाई हमले किये। वायु सेना की कार्रवाई में 14 आतंकवादी मारे गये और छह अन्य घायल हो गये।

क्या है मामला

गौरतलब है कि अफगानिस्तान से नाटो और अमेरिकी सेनाओं की वापसी शुरू होने के साथ ही तालिबान ने राजधानी काबुल सहित देश भर में हमले तेज कर दिये हैं। आतंकवादी संगठन विशेष तौर पर राजनेताओं, महत्वपूर्ण हस्तियों और कार्यालयों आदि को निशाना बनाता है। देश के कुल 419 जिलों में 214 जिला मुख्यालयों पर तालिबानी आतंकवादियों ने कब्जा कर रखा है। इससे एक दिन पहले समांगन प्रांत से एक पाकिस्तानी आतंकवादी को हिरासत में लिया गया। यह आतंकवादी अफगानिस्तानियों की हत्या करने और आतंकवादी गतिविधियों को अंजाम देने के मकसद से फर्जी आव्रजन कार्ड के साथ अफगानिस्तान में दाखिल हुआ था।

 

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।