Rudraprayag Accident : देहरादून (वार्ता)। उत्तराखंड के रुद्रप्रयाग जनपद से पांच किलोमीटर आगे श्रीनगर की ओर बदरीनाथ राजमार्ग पर एक टेंपो ट्रेवलर के गहरी खाई में गिर जाने से 14 लोगों की मौत हो गई। वाहन में कुल 23 लोग सवार थे। वाहन नोएडा से चोपता जा रहा था। सूचना पर पुलिस प्रशासन, जिला आपदा प्रबंधन, डीडीआरएफ समेत अन्य टीम मौके पर पहुँच बचाव अभियान में जुट गई। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने हादसे को लेकर दुख व्यक्त किया है। घायलों को नजदीकी चिकित्सा केंद्र पर उपचार हेतु भेज दिया गया। जिलाधिकारी को घटना की जांच के आदेश दे दिए हैं। Uttarakhand News
पुलिस ने बताया कि ट्रैवलर हरियाणा नंबर का है। दिल्ली-एनसीआर में रहने वाले पर्यटकों ने इसकी बुकिंग कराई थी। शुक्रवार शाम को यह दिल्ली से रवाना हुए। रातभर ट्रैवलर चलता रहा। हादसा जहां हुआ, वह आॅल वेदर हाईवे है। ट्रैवलर बाउंड्री तोड़ते हुए करीब 200 मीटर नीचे खाई में पलटता हुआ नदी में जा गिरा। नदी का किनारा होने के चलते अलकनंदा के तेज बहाव में ट्रैवलर बहा नहीं। घटनास्थल के नजदीक ही रेलवे प्रोजेक्ट का काम चल रहा है। 3 मजदूर लोगों को बचाने नदी में कूदे। इनमें से 2 वापस आ गए, लेकिन 1 की हादसे में मौत हो गई। Uttarakhand News
Petrol-Diesel Price Hike: पेट्रोल और डीजल महंगे