Nepal bus Accident: 40 लोगों से भरी भारतीय बस नदी में गिरी; 14 की मौत, बढ़ सकती है मृतकों की संख्या!

Nepal bus Accident

Nepal bus Accident: काठमांडु (एजेंसी)। नेपाल में 40 लोगों को से भरी एक भारतीय यात्री बस तनहुन जिले के अंतर्गत पड़ने वाली मर्सियांगडी नदी में गिर गई है, जिसमें कम से कम 14 लोगों की मौत हो गई है और अब तक कम से कम 29 लोगों को बचा लिया गया है। नेपाल पुलिस ने इस समाचार की पुष्टि की है। Nepal bus Accident

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार नेपाल के तनहुन जिला पुलिस कार्यालय के प्रवक्ता डीएसपी दीपक कुमार राया के अनुसार, 23 अगस्त को सुबह 11.30 बजे के करीब एक भारतीय बस मर्सियांगडी नदी में गिर गई, जिसमें 40 लोग सवार थे। अधिकारी ने पुष्टि की है कि भारतीय बस पोखरा से काठमांडू जा रही थी।

14 लोग बेहोश, अस्पताल ले जाए गए | Nepal bus Accident

मीडिया की एक रिपोर्ट के अनुसार, बस का संतुलन बिगड़ने के कारण बस हाईवे से उतर गई और तेज बहाव वाली नदी की ओर लुढ़क गई, जोकि चट्टानी किनारे पर रुक गई, इस दौरान बस का ऊपरी हिस्सा फट गया था, लेकिन मलबा मर्सियांगडी नदी में नहीं गिरा। रिपोर्ट के अनुसार 14 लोगों को बेहोशी की हालत में बस से बाहर निकाला गया और उन्हें नजदीकी अस्पतालों में ले जाया गया।

बचाव अभियान जारी | Nepal bus Accident

रिपोर्ट में बताया गया है कि सशस्त्र पुलिस बल नेपाल आपदा प्रबंधन प्रशिक्षण स्कूल के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) माधव पौडेल के नेतृत्व में 45 सशस्त्र पुलिस बल कर्मियों की एक टीम बचाव अभियान में जुटी हुई है। तनहुँ के भानु में 23 बटालियन के लगभग 35 एपीएफ कर्मी भी बचाव अभियान में लगे हुए हैं। रिपोर्ट में सेना के संचार विभाग के हवाले से बताया कि नेपाल सेना का एक एमआई-17 हेलीकॉप्टर मेडिकल टीम लेकर काठमांडू के त्रिभुवन अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे से घटनास्थल के लिए रवाना हुआ है, जोकि बचाव अभियान में हिस्सा लेगा।

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर बचाव अभियान का एक वीडियो साझा किया गया है। यह वीडियो नेपाल स्थित समाचार एजेंसी राष्ट्रीय समाचार समिति द्वारा जारी किया गया है। Nepal bus Accident

Robotic Surgery Machine: अब बड़े स्तर पर होगा घुटने के रोगों से पीड़ित मरीजों का ईलाज!