ड्यूटी में लापरवाही करने वालों के विरूद्ध होगी कड़ी अनुशासनात्मक कार्रवाही
Duplicate Case in Examination
भिवानी (सच कहूँ न्यूज)। हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड की सीनियर सैकेण्डरी (शैक्षिक, रि-अपीयर व मुक्त विद्यालय) गणित विषय की परीक्षा में नकल के 138 मामले (Duplicate Case in Examination) दर्ज किए गए। ड्यूटी से कौताही बरतने पर प्रदेशभर में 05 सुपरवाईजर ड्यूटी से रिलीव किए गए, 02 परीक्षा केंद्र की परीक्षा रद्द की गई तथा 06 प्रतिरूपण का केस दर्ज किए गए।
02 परीक्षा केंद्रों की परीक्षा रद्द, 05 सुपरवाईजर ड्यूटी से रिलीव
यह जानकारी देते हुए बोर्ड प्रवक्ता ने बताया कि बोर्ड अध्यक्ष डॉ. जगबीर सिंह के उड़नदस्ते द्वारा जिला रोहतक के परीक्षा केंद्रों का औचक निरीक्षण किया गया, जहां नकल 02 केस (Duplicate Case in Examination) पकड़े तथा बाहरी हस्तक्षेप एवं परीक्षा की पवित्रता भंग होने के कारण परीक्षा केंद्र राजकीय मॉडल संस्कृति व.मा.वि. सांघी-1 व सांघी-2 पर आज हुई परीक्षा रद्द की गई तथा परीक्षा केन्द्र को 12 मार्च की परीक्षा के बाद रोहतक शिफट कर दिया गया है। अध्यक्ष के विशेष उड़दस्ते द्वारा परीक्षा केन्द्र गीता विद्या मंदिर व.मा.वि. सोनीपत-12(बी-1) पर नियुक्त पर्यवेक्षक राज अरोड़ा, पी.जी.टी. हिन्दी को परीक्षा ड्यूटी में कौताही के चलते कार्यभार मुक्त किया गया।
06 प्रतिरूपण का केस दर्ज
प्रवक्ता ने बताया कि बोर्ड सचिव राजीव प्रसाद, ह.प्र.से. के उड़नदस्ते द्वारा जिला सोनीपत के परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण किया गया तथा नकल के 10 केस पकड़े। उन्होंने बताया कि विभिन्न अन्य उड़नदस्तों द्वारा नकल के कुल 126 मामले दर्ज किए गए तथा परीक्षा केन्द्र जनता व.मा.वि. कुरूक्षेत्र-8 (बी-1) पर अनुक्रमांक 1709815074, 2009820016, 2009820124, 180941255, 1807410748 व 1708815999 प्रतिरूपण के केस दर्ज किए गए।
उन्होंने आगे बताया कि विभिन्न अन्य उड़नदस्तों द्वारा परीक्षा केन्द्र आर्य कन्या व.मा.वि. पानीपत-3 पर नियुक्त पर्यवेक्षक धीरज, पी.आर.टी., परीक्षा केन्द्र रा.व.मा.वि. जखौली-3(सोनीपत) पर नियुक्त पर्यवेक्षक तेजबीर सिहं, पी.टी.आई., देवरिषी व.मा.वि. बहालगढ़, परीक्षा केन्द्र बल्यू बर्ड हाई स्कूल फतेहाबाद-4 पर नियुक्त पर्यवेक्षक संदीप सिंह, टी.जी.टी., पी.एच.ई. रा.उ.वि. भट्टू खुर्द तथा परीक्षा केन्द्र बाल भारती व.मा.वि. फतेहाबाद-2 (बी-1) पर नियुक्त पर्यवेक्षक मुकेश कुमार, पी.आर.टी. को ड्यूटी में कौताही के चलते कार्यभार मुक्त किया गया। इसके अतिरिक्त केन्द्र अधीक्षक द्वारा परीक्षा केन्द्र अनुपम पब्लिक व.मा.वि. होडल-1(बी-1) पर एक बाहरी व्यक्ति प्रवीन कुमार पुत्र प्रेमचंद को परीक्षा सम्बन्धी सामग्री के साथ पुलिस के हवाले कर दिया गया।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।