भारत में फंसे थे 137 पाकिस्तानी, अटारी बॉर्डर के रास्ते लौटे वतन

137-Pakistanis

अमृतसर (एजेंसी)। लॉकडाउन से पहले भारत में आए 137 पाकिस्तानी मंगलवार को अपने वतन लौट गए। वाघा-अटारी बॉर्डर, अमृतसर के प्रोटोकॉल अधिकारी एएसआई अरुणपाल सिंह ने यह जानकारी दी। इस दौरान एक पाकिस्तानी नागरिक ने कहा कि हम भारत और पाकिस्तान सरकार के बहुत शुक्रगुजार हैं जिन्होंने हमें कोविड-19 के समय में भी बॉर्डर क्रॉस करने का मौका दिया।

  • इससे पहले सितंबर में अटारी सीमा के जरिए 354 भारतीय छात्र पढ़ाई के लिए पाकिस्तान गए थे।
  • ये सभी छात्र पाकिस्तान के अलग-अलग विश्वविद्यालय और कॉलेजों में पढ़ाई करते हैं।
  • लॉकडाउन में देश के अलग-अलग शहरों में फंसे पाकिस्तानी मूल के 74 नागरिक भी फंसे थे ।
  • अटारी-वाघा सीमा के रास्ते वतन लौट गए।
  • पाकिस्तान में 10 सिंतबर से कॉलेज और विश्वविद्यालयों को खोलने की घोषणा की गई है।
  • इस दौरान अभिभावक अपने बच्चों को छोड़ने अटारी सड़क सीमा पर पहुंचे।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।