134ए : अब 24 नवंबर तक होंगे गरीब बच्चों के मुफ्त दाखिले

Rule-134A sachkahoon

5 दिसंबर को होगा असेसमेंट टेस्ट

  • प्रदेश के 7358 निजी स्कूलों में 2 लाख 4 हजार 154 सीटें खाली

भिवानी (सच कहूँ/इन्द्रवेश)। अब प्रदेशभर के निजी विद्यालयों में नियम 134ए के तहत गरीब बच्चों के दाखिला के लिए 24 नवंबर तक ऑनलाईन दाखिला आवेदन किए जा सकेंगे। पहले 14 नवंबर तक ही दाखिला किए जाने के आदेश थे। स्वास्थ्य शिक्षा सहयोग संगठन के प्रदेश अध्यक्ष बृजपाल सिंह परमार ने निदेशालय से गरीब बच्चों के दाखिला के लिए आवेदन तिथि बढ़ाने की मांग की थी। अब तक काफी कम बच्चों के ही आवेदन होने का हवाला भी बृजपाल सिंह ने दिया था, जिसके बाद शिक्षा निदेशालय ने दाखिला आवेदन की तिथि बढ़ाने का फैसला लिया है।

स्वास्थ्य शिक्षा सहयोग संगठन के प्रदेश अध्यक्ष बृजपाल सिंह परमार ने बताया कि शिक्षा निदेशालय ने नियम 134ए के तहत ऑनलाईन दाखिला आवेदन के लिए 24 नवंबर तक की मोहलत दी है। जबकि 5 दिसंबर को प्राइवेट स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चों का असेसमेंट टेस्ट लिया जाएगा। दाखिले का प्रथम ड्रा 13 दिसंबर को होगा। प्रथम ड्रा में शामिल बच्चों के 15 से 24 दिसंबर तक अलॉट हुए निजी विद्यालयों में दाखिले किए जाएंगे। बृजपाल सिंह परमार ने बताया कि प्रदेशभर के 7358 निजी स्कूलों में दो लाख चार हजार 154 सीटें गरीब बच्चों के लिए नियम 134ए के तहत भरी जानी हैं। अब तक पोर्टल पर दाखिला के लिए 33277 बच्चों के रजिस्ट्रेशन हो चुके हैं।

बृजपाल सिंह परमार ने कहा कि अभी भी काफी निजी विद्यालयों ने शिक्षा निदेशालय को नियम 134ए के तहत रिक्त सीटों की जानकारी उपलब्ध नहीं कराई है, ऐसे निजी विद्यालयों की मान्यता रद्द किए जाने संबंधी कार्रवाई तुरंत प्रभाव से की जाए, ताकि अन्य निजी स्कूलों को भी सबक मिले।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।