देश में कोरोना के 13091 नए केस मिले

Coronavirus

नई दिल्ली (एजेंसी)। देश में पिछले घंटे में 57.54 लाख से अधिक कोविड टीके लगाए गए हैं, जिसक साथ ही कोविड टीकाकरण 110. 23 करोड़ से अधिक हो गया है। केन्द्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय ने वीरवार को यहां बताया कि पिछले 24 घंटे में 57 लाख 54 हजार 817 कोविड टीके दिए गए हैं। आज सुबह सात बजे तक 110 करोड 23 लाख 34 हजार 225 कोविड टीके लगाए जा चुके हैं। मंत्रालय के अनुसार 13878 कोविड रोगी पिछले 24 घंटों में स्वस्थ हो चुके हैं। अभी तक देश में तीन करोड़ 38 लाख 925 लोग कोविड संक्रमण से मुक्त हो चुके हैं। स्वस्थ होने की दर 98.25 प्रतिशत है। पिछले घंटे में कोविड संक्रमण के 13091 नए मामले सामने आए हैं । देश में इस समय एक लाख 38 हजार 556 कोविड रोगियों का चल रहा है। संक्रमण दर 0.40 प्रतिशत है।

देश भर में पिछले 24 घंटों में कुल 11 लाख 89 हजार 470 परीक्षण किए गए। अब तक 61 करोड़ 99 लाख दो हजार 64 कोविड परीक्षण किए गये हैं। तमिलनाडु में सक्रिय मामले घटकर 10159 रह गये हैं तथा नौ और मरीजों की मौत होने से मृतकों की संख्या बढ़कर 36247 हो गयी है। राज्य में अभी तक 2665178 मरीज संक्रमण मुक्त हुए हैं। पूर्वाेत्तर राज्य मिजोरम में सक्रिय मामले 157 बढ़ने से इनकी संख्या 5939 हो गई है और कोरोनामुक्त होने वालों की कुल संख्या 120522 हो गयी है जबकि मृतकों का आंकड़ा 456 तक पहुंच गया है। दक्षिण भारत के कर्नाटक में कोरोना के सक्रिय मामलों में 72 का इजाफा हुआ है और कोरोना संक्रमितों की संख्या अब 8056 रह गयी है। राज्य में नौ और मरीजों की मौत के बाद मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 38131 हो गया है। राज्य में अब तक 2944669 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। आंध्र प्रदेश में 13 सक्रिय मामले घटने से इनकी संख्या 3220 रह गयी है।

जानें, कोरोना से बचाव के लिए पूज्य गुरु संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां का संदेश

राज्य में कोरोना को मात देने वाले लोगों की तादाद 2051440 हो गयी है, जबकि इस महामारी से तीन और मरीजों की मौत होने से मृतकों का कुल आंकड़ा बढ़कर 14406 हो गया है। तेलंगाना में सक्रिय मामले आठ घटकर 3746 हो गये हैं जबकि यहां एक और मरीज की मौत के बाद मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 3969 हो गया है। वहीं 665272 लोग इस महामारी से निजात पा चुके हैं। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में सक्रिय मामले 39 बढ़ने से कुल मामलों की संख्या 388 हो गयी हैं और स्वस्थ होने वालों की संख्या 1414751 तक पहुंच गई है। वहीं मृतकों का आंकड़ा 25091 पर बरकरार है। पश्चिम बंगाल में कोरोना के सक्रिय मामले 29 बढ़ने से 7945 हो गये हैं। राज्य में इस महामारी से 15 और लोगों की मौत होने के बाद मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 19267 हो गया है तथा अब तक 1573520 मरीज स्वस्थ हुए हैं।

छत्तीसगढ़ में कोरोना के मामले दस घटने के बाद इनकी संख्या घटकर 223 रह गई है। वहीं कोरोनामुक्त होने वालों की संख्या 992435 हो गयी है तथा मृतकों की संख्या 13587 हो गयी। पंजाब में सक्रिय मामले 242 हैं और संक्रमण से निजात पाने वालों की संख्या 585838 हो गयी है। वहीं मृतकों का आंकड़ा 16567 है। गुजरात में सक्रिय मामले छह बढ़कर 215 हो गये हैं तथा अब तक 816521 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। मृतकों की संख्या 10090 पर बरकरार है। बिहार में अब तक 716446 लोग कोरोनामुक्त हो चुके हैं। वहीं मृतकों का आंकड़ा 9661 पर बरकरार है।

 

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।