हरियाणा में कोरोना के 13 नये मामले, कुल संख्या 1031 हुई, 15 की मौत

Coronavirus

(Corona in Haryana)

चंडीगढ़। हरियाणा में कोरोना संक्रमण के आज 13 नये मामले आने के बाद राज्य में इस महामारी के मरीजों की कुल संख्या अब बढ़ कर 1043 हो गई है जिनमें से 695 मरीज स्वस्थ होकर घर जा चुके हैं और 15 लोगों की मौत हो चुकी है। राज्य में कोरोना के सक्रिय मामले अब 333 रह गये हैं। (Corona in Haryana)  राज्य के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग के कोरोना की स्थिति को लेकर जारी बुलेटिन में यह जानकारी दी गई। राज्य में आज महेंद्रगढ़ से दस, फरीदाबाद,सिरसा और रोहतक से एक-एक मामला आया।

राज्य में विदेश से लौटे लोगों आंकड़ा अब बढ़ कर 44809 तक पहुंच गया 

जिनमें से 30554 लोगों ने क्वारंटीन अवधि पूरी कर ली है तथा शेष 14255 निगरानी में हैं। अब तक 89627 कोरोना संदिग्धों के नमूने जांच के लिये भेजे गये हैं जिनमें से 83821 नेगेटिव तथा 14 इतालवी नागरिकों समेत 1031 पॉजिटिव पाये गये हैं। 4763 सैम्पल की रिपोर्ट अभी आनी बाकी है। 1043 पॉजिटिव मरीजों में से 695 को ठीक होने के बाद अस्पतालों से छुट्टी दे दी गई है। इस तरह राज्य में कोरोना सक्रिय मामले अब 333 हैं।

राज्य में आज महेंद्रगढ़ से दस, फरीदाबाद, सिरसा और रोहतक से एक-एक मामला आया

इसके बाद राज्य में अब जिलावार कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या गुरूग्राम में 239, फरीदाबाद 182, सोनीपत 150, झज्जर 91, नूंह 65, अम्बाला 46, पानीपत 42, पलवल 40,

  • पंचकूला 25, जींद 23, करनाल और महेंद्रगढ़ 21-21,
  • रोहतक 15, सिरसा, हिसार, रेवाड़ी और कुरूक्षेत्र नौ-नौ
  • यमुनानगर औरफतेहाबाद आठ-आठ, भिवानी और चरखीदादरी छह-छह और कैथल में पांच हो गई है।
  • राज्य के अम्बाला और यमुनानगर कोरोना मुक्त हो चुके हैं।
  • राज्य में कोरोना के कारण अब तक फरीदाबाद में छह
  • पानीपत में तीन, अम्बाला में दो तथा गुरूग्राम, सोनीपत
  • करनाल और रोहतक से एक-एक मौत होने की बुलेटिन में जानकारी दी गई है।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।