भिवानी में 13 और कोरोना संक्रमित हुए ठीक

Corona

चार नए मामले आए सामने

भिवानी (सच कहूँ न्यूज)। भिवानी के सीएमओ डॉ. जितेंद्र कादयान ने बताया कि सोमवार को जिले में कोरोना के 13 मरीज ठीक है। वहीं चार नए मामले सामने आए। इनमें एक फ्रैंड्स कॉलोनी से, एक गांव टिटानी से, एक गांव बडाला से तथा एक सैक्टर-13 से है। अब तक जिले में कुल 758 कोरोना पॉजिटिव हो चुके हैं, जिसमें से 711 ठीक हो चुके हैं। अब जिले में कोरोना के 51 एक्टिव केस हैं। जिले से 340 सैम्पल लिए गए। सीमएओ ने बताया कि नए मामलों में फ्रेंड्स कॉलोनी से 22 वर्षीय युवक है, जो कि शिक्षा बोर्ड में सिक्योरिटी गार्ड है।

इसकी कोई अन्य ट्रैवल हिस्ट्री नहीं है। एक गांव टिटानी से 31 वर्षीय व्यक्ति है, जो कि बेरोजगार है और घर पर ही रहता है। यह 15 जुलाई को सब्जी मंडी और घंटाघर भिवानी आया था। इसकी कोई अन्य ट्रैवल हिस्ट्री नहीं है। एक गांव बड़ाला से 63 वर्षीय व्यक्ति है, जो कि कैंसर और हार्ट की बीमारी से ग्रस्त है। यह 21 जुलाई को जिंदल हस्पताल हिसार गया था और वहां से डिस्चार्ज होकर 24 जुलाई को घर आया तथा एक सैक्टर-13 से 40 वर्षीय व्यक्ति है, जिसकी भिवानी में क्रोकरी की दुकान है। यह 6 जुलाई को गोहाना गया था और वहां पर 15 दिन रूककर 22 जुलाई को वापिस भिवानी आया।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।