फरीदाबाद (राजेन्द्र दहिया/सच कहूँ)। फरीदाबाद में बुधवार को कोरोना के 13 और नए मामले मिलने से जिला वासियों की परेशानियां और बढ़ गर्इं। इसके साथ ही कुल संक्रमितों का आंकड़ा 176 पहुंच गया। फरीदाबाद एनआईटी नंबर-1 स्थित एच. ब्लाक से भी एक कोरोना पॉजीटिव केस सामने आया है। श्याम गारमेंटस के पीछे पार्क के पास एक युवक को पॉजीटिव पाया गया है। यह मानेसर में कायर्रत है और प्रतिदिन फरीदाबाद आना जाना करता था। एक सप्ताह पहले बुखार आने पर उक्त युवक ने अपना कोरोना टेस्ट करवाया था, जिसमें उसे पॉजीटिव पाया गया।
स्वास्थ्य विभाग बेटे व उसकी माँ को अपने साथ ले गए हैं। उसकी माँ का कोरोना टेस्ट किया जाना है। जबकि उसकी पत्नी को घर पर ही छोड़ दिया गया है। इसके अलावा नए मामलों मेंं बल्लभगढ़ में एक स्वास्थ्य कर्मचारी, दो आॅटो पिन झुगगी और एक ग्रेटर फरीदाबाद भारत कॉलोनी से है। वहीं नौ अन्य लोगों की रिपोर्ट भी कोरोना पॉजीटिव मिली है। 13 नए केसों को मिलाकर फरीदाबाद में 176 नए कोरोना पॉजीटिव हो गए हैं। उप सिविल सर्जन एवं जिला नोडल अधिकारी-कोरोना डा. रामभगत ने बताया कि 809 की रिपोर्ट आनी शेष है।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।