हमसे जुड़े

Follow us

13.3 C
Chandigarh
Monday, January 26, 2026
More
    Home देश Road Accident...

    Road Accident: तीन वाहनों की टक्कर 13 लोगों की मौत, 18 घायल

    Bhiwani News
    Bhiwani News: ट्रकों की आमने सामने की भिडंत, आग लगने से चालक जिंदा जला

    कोलकाता (एजेंसी)। पश्चिम बंगाल के जलपाईगुडी जिले में धूपगुड़ी के समीप मंगलवार की रात कोहरे के कारण तीन वाहनों की टक्कर से 13 लोगों की मौत हो गयी जबकि 18 अन्य घायल हो गये। पुलिस सूत्रों के मुताबिक कल रात करीब पौने दस बजे धूपगुड़ी के समीप बोल्डर से लदे ट्रक की विपरीत दिशा से आ रही मिनीट्रक से टक्कर हो गयी और इसी के तुरंत बाद एक कार भी टकरा गयी। हादसे में 13 लोगों की मौत हो गयी और 18 अन्य घायल हुए हैं। घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने बचावकार्य शुरू किया। घायलों को धूपगुड़ी के अस्पताल में भर्ती कराया गया , जहां से उन्हें जलपाईगुड़ी के अस्पताल में रेफर कर दिया गया। (Road Accident)

    प्रधानमंत्री ने जलपाईगुड़ी हादसे पर शोक व्यक्त किया | Road Accident

    प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने पश्चिम बंगाल के जलपाईगुड़ी में सड़क दुर्घटना में कई लोगों के मारे जाने और घायल होने पर शोक व्यक्त किया है। मोदी ने बुधवार को ट्वीट संदेश में कहा, ‘पश्चिम बंगाल के जलपाईगुड़ी में धूपगुड़ी क्षेत्र में हुई सड़क दुर्घटना अत्यंत दुखद है। निराशा की इस घड़ी में पीड़ित परिवारों के प्रति मेरी संवेदनाएं। कामना करता हूं कि हादसे में घायल हुए लोग शीघ्र स्वस्थ हों। उल्लेखनीय है कि इस सड़क दुर्घटना में बोल्डर से लदा एक ट्रक एक निजी कार और मैजिक वैन पर पलट गया। खबरों के मुताबिक हादसे में 13 लोगों की जान गई है और कई घायल हो गये। कुछ घायलों की हालत गंभीर बताई जा रही है। (Road Accident)