सच कहूँ/सुनील वर्मा, सरसा। नियम 134-ए के तहत निजी स्कूलों में दाखिला पाने के लिए चल रही जिद्दोजहद के बीच निजी स्कूलों के लिए राहत भरी खबर है। स्कूल शिक्षा निदेशालय ने नियम के तहत योजना के तहत बच्चों को पढ़ाने वाले निजी स्कूलों के शैक्षणिक सत्र 2020-21 की बकाया राशि जारी कर दी है। निदेशालय ने प्रदेश के 1050 स्कूलों में पढ़ रहे 21370 विद्यार्थियों के लिए 13 करोड़ 60 लाख 32 हजार 600 रुपये का बजट जारी किया गया है। इनमें सरसा के 53 प्राइवेट विद्यालयों के लिए 61 लाख 32 हजार 900 रुपये का फंड मिला है। ग्रामीण क्षेत्र में फीस दूसरी से पांचवी कक्षा तक 300 रुपये व छठी से आठवीं के विद्यार्थियों के लिए 500 रुपये प्रतिमाह जारी की गई है। शहरी क्षेत्र में दूसरी से पांचवीं तक 500 रुपये व छठी से आठवीं के विद्यार्थियों के लिए 700 रुपये प्रति माह दिए गए है।
जिला स्कूलों की संख्या कुल बजट
- अंबाला 36 9163500
- भिवानी 77 9448400
- चरखीदादरी 35 3368200
- फरीदाबाद 12 1080000
- फतेहाबाद 45 4875700
- गुरुग्राम 22 1484300
- हिसार 95 10534600
- झज्जर 77 7796800
- जींद 81 11309000
- कैथल 72 7829300
- करनाल 93 16234900
- कुरुक्षेत्र 84 11607600
- महेन्द्रगढ़ 30 2299300
- मेवात 13 937200
- पंचकूला 12 1852800
- पानीपत 47 5909900
- रेवाड़ी 14 1917600
- रोहतक 44 5679000
- सरसा 53 6132900
- सोनीपत 64 10439100
- यमुनानगर 37 5724500
- कुल 1050 13,60,32,600
‘‘स्कूल शिक्षा निदेशालय की ओर से नियम 134-ए के तहत बच्चों को पढ़ाने वाले निजी स्कूलों के लिए सत्र 2020-21 का फंड जारी कर दिया है। विभाग ने प्रदेश के 1050 स्कूलों के लिए 13 करोड़ 60 लाख 32 हजार 600 रुपये का बजट जारी हुआ है।
आत्मप्रकाश मेहरा, जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी।