डेरा सच्चा सौदा में नि:शक्तों को मिल रहा नया जीवन
- नि:शक्त जनों को नि:शुल्क मिलेगी उपचार एवं ऑपरेशन सुविधा
सरसा(सच कहूँ/सुनील वर्मा।)। डेरा सच्चा सौदा के संस्थापक बेपरवाह साईं शाह मस्ताना जी महाराज की पावन स्मृति में रविवार को शाह सतनाम जी स्पेशलिटी अस्पताल में 12वां ‘याद-ए-मुर्शिद नि:शुल्क विकलांगता निवारण शिविर’ का आगाज हुआ। शाह सतनाम जी रिसर्च एंड डिवेल्पमेंट फाउंडेशन, सरसा द्वारा आयोजित चार दिवसीय शिविर का शुभारंभ डेरा सच्चा सौदा की मैनेजमेंट कमेटी व अस्पताल के चिकित्सकों ने ‘धन-धन सतगुरु तेरा ही आसरा’ का पवित्र नारा लगाकर व विनती के शब्द के साथ की। शिविर में कोविड-19 को लेकर सरकार और प्रशासन द्वारा जारी नियमों मास्क लगाना, सोशल डिस्टेसिंग, सेनेटाइजेशन और थर्मल स्कैनिंग सहित सभी नियमों का पूर्णत: किया जा रहा है।
बच्चों में ऑक्सीजन की कमी के चलते सेरिब्रल पैल्सि के केस आए सामने
शाह सतनाम जी स्पेशलिटी अस्पताल की हड्डी रोग विशेषज्ञ व शिविर इंचार्ज डॉ. वेदिका इन्सां ने बताया कि शिविर में जन्मजात से टेढ़े-मेढ़े पैर वाले (सीटीईवी), सेरिब्रल पैल्सि (सीपी) नामक बीमारी के मरीजों की जांच कर इलाज किया जा रहा है। डॉ. वेदिका इन्सां ने बताया कि डिलीवरी के समय बच्चों में ऑक्सीजन की कमी के चलते सेरिब्रल पैल्सि के केस सामने आ रहे हैं। इसलिए गर्भवती महिलाओं की डिलीवरी प्रशिक्षित डॉक्टर की देखरेख में ही करवानी चाहिए ताकि बच्चा स्वस्थ रहे।
कैंप में कोरोना संबंधी सभी नियमों का हो रहा है पालन
शाह सतनाम जी स्पेशलिटी अस्पताल के सीएमओ डॉ. गौरव अग्रवाल इन्सां ने कहा कि डेरा सच्चा सौदा द्वारा लगाए जा रहे कैंप में अपंगता संबंधी विभिन्न रोगों का आधुनिक तकनीकों से सुपर स्पेशलिस्ट चिकित्सकों द्वारा उपचार किया जाता है। अब तक इस कैंप में हरियाणा, पंजाब, राजस्थान, उत्तर प्रदेश, दिल्ली सहित विभिन्न राज्यों से मरीज लाभ उठा चुके हैं। उन्होंने कहा कि कैंप में कोरोना संबंधी सभी नियमों का पालन किया जा रहा है। एक-एक मरीज को बुलाकर ही उनकी जांच की जा रही है।
शिविर में चयनित मरीजों के नि:शुल्क ऑपरेशन
शिविर में श्री गुरुसर मोडिया हॉस्पिटल से फिजियोथेरेपिस्ट विशेषज्ञ डॉ. सर्बजीत कौर व डॉ. देवेन्द्र सिंह इन्सां द्वारा विभिन्न कसरत करवाकर इन रोगों के सफल इलाज की जानकारी दी जा रही है। इसके साथ-साथ पूज्य माता आसकौर जी आयुर्वेदिक अस्पताल से डॉ. अजय गोपलानी आयुर्वेदिक पद्धति से दिव्यांगता का उपचार कर रहे हैं। शिविर में चयनित मरीजों के नि:शुल्क ऑपरेशन रविवार रात से ही शाह सतनाम जी स्पेशलिटी अस्पताल के अत्याधुनिक ऑप्रेशन थियेटरों में शुरू हो चुके हैं तथा ऑपरेशन के बाद मरीजों के ठहरने के लिए भी व्यवस्था की गई है।
बता दें कि वर्ष 2008 से हर वर्ष 18 अपै्रल को पूज्य गुरु संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां के पावन दिशा-निर्देशन में यह शिविर आयोजित हो रहा है। जिसमें अब तक हजारों मरीजों की जांच, 600 से अधिक के ऑप्रेशन व सैकड़ों मरीजों को कैलीपर दिए जा चुके हैं। इसके अलावा जरूरतमंदों को ट्राइसाईकिल वितरण का सिलसिला भी वर्षभर चलता रहता हैं। वर्णनीय है कि 29 अपै्रल 1948 को पूज्य बेपरवाह साईं शाह मस्ताना जी महाराज ने डेरा सच्चा सौदा की स्थापना की थी और 12 साल तक साईं जी ने लोगों को राम-नाम से जोड़ा तथा लोगों को अंधविश्वास, नशे व अन्य सामाजिक बुराईयों से दूर कर प्रभु की प्राप्ति का सच्चा मार्ग दिखाया। इसके पश्चात 18 अपै्रल 1960 को पूज्य साईं जी ने डेरा सच्चा सौदा की बागडोर यानि गुरुगद्दी परम पिता शाह सतनाम जी महाराज को सौंप कर अनामी में समा गए।
ये चिकित्सक दे रहे सेवाएं
शिविर में हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉ. वेदिका इन्सां, मानसा से डॉ. पंकज शर्मा, हिसार से डॉ. संजय अरोड़ा व शाह सतनाम जी स्पेशलिटी अस्पताल का पैरा मेडिकल स्टाफ अपनी सेवाएं दे रहा है। इसके अलावा शाह सतनाम जी ग्रीन एस वेल्फेयर फोर्स विंग के सेवादार मरीजों की सार-संभाल कर रहे हैं।
साल-दर-साल जांच व ऑपरेशन का ब्यौरा-
साल ओपीडी ऑपरेशन कैलीपर
- 2010 350 61 51
- 2011 250 81 39
- 2012 386 147 62
- 2013 352 93 89
- 2014 276 55 50
- 2015 382 30 80
- 2016 394 53 60
- 2017 321 64 72
- 2018 69 14 17
- 2019 39 10 11
कुल 2819 608 531
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।