12वीं का हिंदी का पेपर दो परीक्षा केंद्रों पर रद्द

Jaipur News

एक परीक्षा केंद्र को किया शिफ्ट | Exam Cancel

भिवानी (सच कहूँ ब्यूरो)। हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड द्वारा संचालित की जा रही 10वीं व 12वीं की परीक्षाओं के पहले दिन मंगलवार को बारहवीं की हिंदी का पेपर दो परीक्षा केंद्रों पर परीक्षा की पवित्रता भंग होने के चलते रद्द (Exam Cancel ) किया गया। वहीं एक परीक्षा केंद्र को शिफ्ट भी किया गया।

बोर्ड अध्यक्ष डॉ. जगबीर सिंह के उड़नदस्ते के द्वारा जिला नूहं के फिरोजपुर झिरका में नगीना के परीक्षा केंद्रों का औचक निरीक्षण किया गया। (Exam Cancel ) इन सात परीक्षा केंद्रों का औचक निरीक्षण के दौरान टीम को हरियाणा सीनियर सेकेंडरी स्कूल फिरोजपुर झिरका में नकली मुन्ना भाई मिले, जिनमें एक भागने में कामयाब हो गया, जबकि दूसरे को पुलिस के हवाले कर दिया गया। टीम ने 7 परीक्षा केंद्रों का दौरा किया।

बोर्ड प्रशासन व सरकार नकल रोकने के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध

राजकीय मध्य विद्यालय नगीना के बाहरी हस्तक्षेप के चलते मंगलवार को हुई 12वीं की हिंदी विषय की परीक्षा रद्द कर दी गई तो वहीं स्टाफ पुलिस अमले को भी निर्देशित कर परीक्षाओं में नकल पर प्रभावी अंकुश लगाने बोर्ड अध्यक्ष द्वारा कही गई। उधर सोनीपत के सिसाना गांव स्थित राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय के परीक्षा केंद्र से पेपर की फोटो बाहर आने के बाद जब बोर्ड अध्यक्ष को मामले की जानकारी मिली तो उन्होंने तुरंत विशेष उड़नदस्ता भेजकर मामले की जांच करवाई। फोटो में उसके अंदर के अनुक्रमांक भी सीटिंग प्लान सहित दर्शाए गए थे, जिसे पुष्टि होती है कि पेपर उसी के अंदर से फोटो खींचकर बाहर भेजा गया था।

ऐसे में बोर्ड अध्यक्ष के द्वारा इस परीक्षा केंद्र की न केवल आज ही परीक्षा रद्द की गई, बल्कि इसे बंद कर परीक्षा केंद्र को अन्यत्र शिफ्ट कर दिया गया। वहीं पूरे स्टाफ को भी बदल दिया गया है। बोर्ड अध्यक्ष डॉ. जगबीर सिंह ने बताया कि आज दो केंद्रों की परीक्षा रद्द की गई, जबकि एक केंद्र को शिफ्ट किया गया है। उन्होंने बताया कि बोर्ड प्रशासन व सरकार नकल रोकने के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है तथा किसी भी हालत में नकलचियों के मंसूबे कामयाब नहीं होने दिए जाएंगे।

 

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।