12वीं सीबीएसई परिणाम : अलवर की तिशा गुप्ता ने पाया पूरे देश में तीसरा स्थान

12th CBSE result

 कामर्स संकाय में 500 में से प्राप्त किए 497 अंक

अलवर, सच कहूँ न्यूज। केन्द्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की ओर से कक्षा 12 वीं के घोषित परीक्षा  (12th-cbse-result)परिणाम में राजस्थान के अलवर की छात्रा तिशा गुप्ता ने पूरे देश में तीसरा स्थान पाया है। तिशा को कुल पूर्णांक 500 में से मात्र 3 नम्बर ही कम मिले हैं। तिशा अलवर के सेंट एंसलम स्कूल की छात्रा है। इन्होंने केन्द्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की कक्षा 12वीं में कामर्स संकाय में 500 में से 497 अंक प्राप्त किए हैं। इनकी कक्षा दसवीं में भी सीजीपीए 10 रही थी।
इनके पिता भीम सिंह गुप्ता अलवर जिले के जिंदोली प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में मेल नर्स हैं। इनके बड़े भाई विनीत ने इसी साल आईआईएम से एमबीए किया है। इनका कहना है कि मुझे लग रहा था कि मेरे अच्छे नंबर आएंगे लेकिन यह नहीं पता था कि इतने अच्छे नंबर आ जाएंगे।

शुरू से ही प्रतिभाशाली तिशा का कहना है कि मैं नियमित पढ़ाई करती थी लेकिन जब पढ़ाई पूरी हो जाती तो तेज आवाज (12th-cbse-result)में म्यूजिक सुनती थी। यह मेरी सफलता का राज है। मैं अंग्रेजी उपान्यास खूब पढ़ती हूं जिनसे मेरी अलमारी भरी हुई है। मेरे पापा मुझे हमेशा पढऩे के लिए प्रेरित करते थे। मेरी मम्मी मेरा हर पल ख्यात रखती थी जिसके कारण मैं इस मुकाम पर पहुंची हूं।

Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।