देश में कोरोना के 12,881 नए केस, 101 की मौत

Coronavirus

नई दिल्ली। देश में कोरोना के 12,881 नए मामले सामने आने के साथ ही वीरवार को संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 1,09,50,201 हो गए। केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अद्यतन आंकड़ों के अनुसार, संक्रमण से उबरने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 1,06,56,845 पर पहुंच गई। मंत्रालय के सुबह 8 बजे के आंकड़ों के अनुसार, एक दिन के भीतर संक्रमण से 101 लोगों की मौत होने के बाद, इस महामारी से जान गंवाने वालों की संख्या बढ़कर 1,56,014 पर पहुंच गई।

इसके मुताबिक, कोविड-19 के कारण मरने वालों की दर कम होकर 1.42 फीसदी रह गई है जबकि संक्रमणमुक्त होने वालों की राष्ट्रीय दर बढ़कर 97.32 फीसदी हो गई है। कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या 1.5 लाख से कम बनी हुई है। देश में 1,37,342 संक्रमितों का इलाज चल रहा है, जो संक्रमण के कुल मामलों का 1.25 फीसदी है। देश में पिछले साल 7 अगस्त को संक्रमितों की संख्या 20 लाख, 23 अगस्त को 30 लाख और पांच सितम्बर को 40 लाख से अधिक हो गई थी।

यह भी पढ़े -भारत में क्यों कमजोर पड़ रहा है कोरोना

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।