Panchayat Elections: ब्लॉक के 6 गांवों की पंचायतें सर्वसम्मति से चुनी
सुनाम ऊधम सिंह वाला (सच कहूँ/कर्म थिंद)। प्रदेश में आगामी 15 अक्तूबर को पंचायती चुनाव करवाए जा रहे हैं। पत्रकारों से बात करते तहसील चुनाव अधिकारी सुमीत ढिल्लों तहसीलदार सुनाम ने बताया कि इसी तरह सुनाम ब्लॉक में जिसमें कि 52 पंचायतें आती हैं, जिनमें 245 सरपंचों व 848 मैंबरों ने अपने फार्म भरे थे, जिनमें 105 सरपंच व 22 मैंबर अपने कागज वापिस ले चुके हैं और जिसमें 6 सरपंच सहमति से गांवों द्वारा चुने गए और 212 मैंबर सर्वसम्मति से गांवों द्वारा चुने गए, इस वक्त 128 सरपंच व 415 मैंबर अपनी किस्मत आजमा रहे हैं। Sunam News
सुमीत ढिल्लों ने कहा कि किसी भी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने बताया कि सुपरवाईजों की ट्रेनिंगें करवाई जा रही हैं और इलैक्शन से एक दिन पहले आईटीआई सुनाम में सारा सामान दिया जाएगा ताकि किसी उम्मीदवार या किसी मतदाता को कोई परेशानी न आए। ढिल्लों ने मतदाताओं व उम्मीदवारों से पुरजोर अपील की है कि पूर्ण तौर पर शांति का माहौल बनाए रखें ताकि कोई भी असुखद घटना न घटे और चुनाव अमन-शांति के साथ सम्पन्न हों। Sunam News
सर्वसम्मति से बने 38 ‘सरपंच’ व 475 ‘पंच’