रेशम सहित अनेक लोगों ने अपनी सेवाएं दी
कालांवाली(सच कहूँ न्यूज)। उपमंडल के गांव श्री जलालआना साहिब स्थित दरबार मौज मस्तपुरा धाम में बुधवार को शाह सतनाम ग्रीन जी एस वेल्फेयर फोर्स विंग की तरफ से नि:शुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर लगाया गया। जिसका शुभारंभ सत्बह्मचारी दलीप इन्सां ने पावन नारा ‘धन-धन सतगुरू तेरा ही आसारा’ बोलकर किया। शिविर में शाह सतनाम सिंह जी सुपर स्पेशलिटी अस्पताल के वरिष्ठ चिकित्सक डॉ.संदीप इन्सां (एमबीबीएस), नेत्र विशेषज्ञ प्रवीण इन्सां सहित अनुभवी चिकित्सक टीम ने अपनी सेवाएं प्रदान की। शिविर में करीब 125 मरीजों जिसमें करीब 50 पुरूषों और करीब 75 महिलाओंं की नि:शुल्क जांच की गई और नि:शुल्क दवार्इंयां वितरित की गई। वहीं चिकित्सक संदीप इन्सां ने बताया कि इन दिनों देश भर में डेंगू का कहर जारी है।
डेंगू से बचने के लिए मच्छरों से बचना बहुत जरूरी है। जिनसे डेंगू के वायरस फैलते है। अपने आस-पास प्लास्टिक बैैग, कैन, गमले, सड़कों या कूलर आदि में पानी जमा नहीं होने देना चाहिए। मच्छरों से बचने के लिए मच्छरदानी, पूरी बांह के कपड़े आदि पहनने चाहिए। उन्होंने बताया कि 12 दिसंबर से शुरू होने वाले परमपिता शाह सतनाम सिंह जी महाराज याद-ए-मुर्शिद विशाल नि:शुल्क नेत्र जांच शिविर के बारे में भी जानकारी दी। इस मौके पर निर्मल इन्सां, ओमप्रकाश इन्सां, चरणदास चन्नी, विनोद अरोड़ा, बंटी इन्सां, मक्खन इन्सां, वेद प्रकाश इन्सां,जगतार सिंह, नछत्तर सिंह, पाल सिंह, लवदीप, रेशम सहित अनेक लोगों ने अपनी सेवाएं दी।
Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो।