देश में कोरोना के 12428 नए केस मिले

coronavirus

नई दिल्ली (एजेंसी)। देश में कोविड संक्रमण दर में लगातार कमी आ रही है और यह पिछले 24 घंटे के दौरान 0.48 प्रतिशत पर दर्ज की गई है। केन्द्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय ने मंगलवार को यहां बताया कि पिछले 24 घंटे में देश भर में कोविड संक्रमण के 12,428 नए मामले सामने आये हैं। देश में कुल एक लाख 63 हजार 816 कोविड रोगियों का इलाज चल रहा है। यह संख्या 241 दिनों में सबसे कम है। संक्रमण दर 0.48 प्रतिशत रह गई है।

मंत्रालय ने बताया कि पिछले 24 घंटों में 64 लाख 75 हजार 733 कोविड टीके लगाए गए हैं। आज सुबह सात बजे तक 102 करोड़ 94 लाख करोड़ एक हजार 119 कोविड टीके दिये गये। आंकड़ों के अनुसार पिछले 24 घंटों में 15,951 कोविड रोगी स्वस्थ हुए हैं। अभी तक तीन करोड़ 35 लाख 83 हजार 318 व्यक्ति कोविड मुक्त हो चुके हैं। स्वस्थ होने की दर 98.19 प्रतिशत है। देश भर में कोविड परीक्षण जारी है। पिछले 24 घंटों में कुल 11 लाख 31हजार 826 कोविड परीक्षण किए गए हैं। देश में अभी तक 60 करोड़ 19 लाख एक हजार 543 कोविड परीक्षण किए हैं।

 

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।