ब्राजील में कोरोना से 1239 लोगों की मौत, मृतकों की संख्या 40919 हुई

Coronavirus

रियो डी जनेरियो।ब्राजील के राष्ट्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस (कोविड-19) महमारी से 1239 लोगों की मौत होने से देश में बीमारी से मरने वालों की संख्या बढ़कर 40,919 हो गई है। गुरुवार की देर शाम स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार इसी अवधि में 30412 मामलों की सामने आने से देश में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 808,828 हो गई है।

Coronavirus

एक दिन पहले ब्राजील ने कोरोना वायरस बीमारी के 32913 नए मामले आये और 1274 लोगों की मौत हुई थी। वैश्विक आंकड़ों के अनुसार कोरोना वायरस संक्रमण के मामलों में ब्राजील अमेरिका के बाद दूसरे नंबर पर है। विश्व स्वास्थ संगठन 11 मार्च को कोरोना वायरस (कोविड-19) को महामारी घोषित कर चुका है। जॉन हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी के अनुसार अब तक दुनिया भर में 7,449,587 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हैं तथा 419,245 लोगों की मौत हो चुकी हैं।

 

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।