Ghee Seized : घटिया होने के संदेह पर इंदौर से जयपुर लाया जा रहा 1200 लीटर घी सीज

Jaipur News
Ghee Seized : घटिया होने के संदेह पर इंदौर से जयपुर लाया जा रहा 1200 लीटर घी सीज

Ghee Seized : जयपुर (सच कहूँ न्यूज)। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा की पहल एवं चिकित्सा मंत्री गजेन्द्र सिंह खींवसर के निर्देश पर मिलावट के खिलाफ निरंतर अभियान (Campaign Against Adulteration) चलाया जा रहा है। खाद्य सुरक्षा आयुक्त इकबाल खान के निर्देशन में सोमवार को को इंदौर से जयपुर लाए जा रहे 1200 लीटर से अधिक घी को अमानक और घटिया होने के संदेह पर सीज किया गया। Jaipur News

अतिरिक्त आयुक्त पंकज ओझा ने बताया कि मदर चॉइस ब्रांड का 705 लीटर एवं मिल्क क्रीम ब्राण्ड का 540 लीटर घी सैंपल लेने के बाद सीज किया गया है। यह घी इंदौर से बस में रखकर जयपुर लाया जा रहा था, जिसे अलग—अलग जगह सप्लाई किया जाना था। जून 2024 माह में भी इस पर कार्रवाई कर नमूने लिए गए थे, जो अमानक पाए गए थे।।
कार्रवाई में सीएमएचओ प्रथम डॉ. विजय सिंह फौजदार, खाद्य सुरक्षा अधिकारी रतन गोदारा, पवन गुप्ता और नरेंद्र शर्मा शामिल रहे। Jaipur News

Ajmer Discom Amnesty Scheme : कटे हुए कनेक्शनों को जुड़वाने के लिए अजमेर डिस्कॉम की एमनेस्टी स्कीम अब…