1200 किसानों को 11.12 करोड़ कर्ज माफी के बांटे सर्टीफिकेट

Farmers, Certificate, Loan Waiver, Punjab

गांवों को विकास कामों के लिए 3 करोड़ की अनुदान राशि भी जारी

पटियाला/सनौर(राम स्वरूप पंजोला)। हरिन्दरपाल सिंह हैरीमान हलका सनौर के नेतृत्व में जोड़ीयां सड़क नजदीक टूर्ना पैलेस में महारानी परनीत कौर पूर्व विदेश राज मंत्री ने सनौर हलके 1200 किसानों को, 11.12 करोड़ कर्ज माफी के सर्टीफिकेट बांटे व गांवों को विकास कामों के लिए 3करोड़ की अनुदान राशि जारी की। इस मौके महारानी परनीत कौर पूर्व विदेश राज मंत्री ने कहा कि पंजाब के मुख्य मंत्री कैप्टन अमरिन्दर सिंह के नेतृत्व में पंजाब तरक्कियों के रास्तों पर है।

कांग्रेस पार्टी की तरफ से जो पंजाब के लोगों के साथ चुनावोें के समय वायदे किये गए थे। सभी पूरे किए जा रहे हैं। सिर्फ हलका सनौर में ही करोड़ों रुपए के विकास कार्य जारी हैं व जारी रहेंगे। इस मौके समारोह को संबोधित करते हरिन्दरपाल सिंह हैरीमान हलका सनौर ने कहा कि सिर्फ हलका सनौर में ही मुख्य मंत्री कैप्टन अमरिन्दर सिंह की तरफ से महारानी परनीत कौर के प्रयासों के तहत विकास कार्यांे की आंधी आई हुई है। किसानों के कर्ज माफ किए जा रहे हैं। हर गांव में विकास कार्य हो रहे हैं।

जल्द ही हलका सनौर में बड़ी इंडस्ट्री की जाएगी स्थापित : हैरीमान

उन्होंने कहा कि जल्द ही हलका सनौर में बड़ी इंडस्ट्री स्थापित की जाएगी, जिसके साथ हलका सनौर के हजारों युवाआें को रोजगार मिलेगा। इस मौके डिप्टी कमिशनर कुमार अमित, पटियाला, एसडीएम सहकारिता विभाग की तरफ से डीआर धर्म आदेश, जेआर दर्शन सिंह गिल, डी एम रणजीत सिंह, बीडीपीओ परमजीत सिंह, गुरदेव सिंह सुपरडैंट कार्यालय बीडीपीओ भुनरहेड़ी के अलावा ब्लॉक अध्यक्ष सनौर असवनी कुमार बत्ता, ब्लॉक भुनरहेड़ी अध्यक्ष डॉक्टर गुरमीत बिट्टू, राजीव गोयल सचिव पंजाब कांग्रेस, रतिन्दरपाल सिंह रिक्की मान व अन्य कांग्रेसी वर्क र मौजूद थे।

 

 

 

Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।