कोरोना से जंग: भारत में कोरोना के 12 हजार आए नए केस

coronavirus

कोविड टीका अभियान में 106.31 करोड़ टीके लगे

नई दिल्ली (सच कहूँ न्यूज)। देशभर में पिछले 24 घंटे के दौरान 12.77 लाख से अधिक कोविड टीके लगाए गए हैं। इसके साथ ही कुल टीकाकरण 106.31 करोड़ से अधिक हो गया है। केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय ने सोमवार को यहां बताया कि पिछले 24 घंटों में देशभर में 12 लाख 77 हजार 542 कोविड टीके लगाए गए हैं। आज सुबह सात बजे तक कुल टीकाकरण 106 करोड़ 31 लाख 27 हजार 205 हो गया है। मंत्रालय के अनुसार पिछले 24 घंटे में देशभर में 12514 नए कोविड रोगी सामने आए हैं।

देश में इस समय एक लाख 58 हजार 817 कोविड रोगियों का इलाज चल रहा है। संक्रमण दर 0.46 प्रतिशत है। इसी अवधि में 12718 लोग संक्रमण से मुक्त हो गए हैं। अभी तक कुल तीन करोड़ 36 लाख 68 हजार 560 लोग कोविड संक्रमण से उबर चुके हैं। स्वस्थ होने की दर 98.20 प्रतिशत हो गई है। आंकड़ों के अनुसार पिछले 24 घंटों में आठ लाख 81 हजार 379 कोविड परीक्षण किए गए हैं। देश में अभी तक 60 करोड़ 92 लाख एक हजार 294 कोविड परीक्षण हो चुके हैं।

जानें, कोरोना से बचाव के लिए पूज्य गुरु संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां का संदेश

बंगाल में छह महीने बाद बहाल हुई उपनगरीय ट्रेन सेवा

पश्चिम बंगाल में कोरोना महामारी के कारण बंद पड़ी उपनगरीय ट्रेन सेवा फिर से शुरू हो गयी। राज्य सरकार ने दो दिन पहले ही 50 प्रतिशत क्षमता के साथ राज्यभर में चलने वाली लोकल ट्रेनों के परिचालन को लेकर परामर्श जारी किया था। पूर्वी और दक्षिण रेलवे की ट्रेनें कोविड-19 प्रोटोकॉल का पालन करते हुए फिर से चलने लगीं। उपनगरीय ट्रेन सेवा कोरोना महामारी के कारण लगाई गई पाबंदी की वजह से छह महीने तक रद्द रहने के बाद नयी समय सारिणी के साथ फिर से शुरू हो गयी। रेलवे अधिकारियों ने लाखों लोगों द्वारा उपयोग किये जाने वाली सुविधाओं को सैनिटाइज किया है तथा हावड़ा को सियालदह से जोड़ने वाली ट्रेनों सोशल डिस्टेंसिंग का भी उल्लंघन न हो इसका भी पूरा ध्यान रखा गया है।

यात्रियों से शारीरिक दूरी बनाए रखे

सरकार द्वारा जारी परामर्श के अनुसार पश्चिम बंगाल के दक्षिण- पूर्व रेलवे ने उपनगरीय/ईएमयू लोकल ट्रेनों को चरणबद्ध तरीके से चलाने का निर्णय लिया है। रेलवे ने हावड़ा-खड़गपुर-मिदनापुर, शालीमार-संतरागाछी, पंसकुरा-हल्दिया, खड़गपुर मंडल पर संतरागाछी-अमता और तमलुक-दीघा खंड ट्रेनों का परिचालन 31 अक्टूबर से शुरू कर दिया है। दक्षिण-पूर्व रेलवे की ओर से जारी बयान के मुताबिक 31 अक्टूबर से 48 ईएमयू लोकल ट्रेन (23 अप और 25 डाउन ) शुरू कर दी गयी। इसके अलावा 08061/08062 हावड़ा-जलेश्वर-हावड़ा मेमू यात्री ट्रेन भी आज से शुरू हो गयी। बयान में यात्रियों से शारीरिक दूरी बनाए रखने तथा मास्क पहनने सहित कोरोना के सभी प्रावधानों सख्ती से पालन करने की अपील की गयी है।

 

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।