हनुमानगढ़ (सच कहूँ न्यूज)। आबकारी विभाग (Excise Department) व टाउन पुलिस थाना की संयुक्त टीम ने शुक्रवार को टाउन थाना क्षेत्र में दबिश देकर करीब तीन हजार लीटर लाहन व एक दर्जन कच्ची भट्ठी नष्ट की। यह कार्यवाही लोकसभा आम चुनाव 2024 को मद्देनजर रखते हुए आबकारी आयुक्त राजस्थान उदयपुर के निर्देशानुसार जिला आबकारी अधिकारी संजीव पटावरी के नेतृत्व में टाउन पुलिस थाना व आबकारी निरोधक दल प्रहराधिकारी की ओर से संयुक्त रेड का आयोजन कर की गई। Hanumangarh News
नष्ट किए गए सामान की कीमत करीब 1 लाख 80 हजार रुपए | Hanumangarh News
जिला आबकारी अधिकारी संजीव पटावरी ने बताया कि शुक्रवार को गांव अमरपुरा थेड़ी, घग्घर नाली में दबिश देकर करीब तीन हजार लीटर उत्तेजित लाहन (हथकढ़ शराब बनाने के लिए तैयार वॉश) व 12 कच्ची भट्ठी नष्ट की गई। नष्ट किए गए सामान की अनुमानित कीमत करीब 1 लाख 80 हजार रुपए है। डीईओ पटावरी के अनुसार आबकारी विभाग की ओर से अवैध हथकढ़ शराब की कशीदगी व बिक्री की रोकथाम के लिए निरंतर रेड गश्त का आयोजन किया जा रहा है। Hanumangarh News
भविष्य में भी यह कार्यवाही जारी रहेगी। शुक्रवार को की गई कार्यवाही में टाउन पुलिस थाना की एसआई ज्योति, एएसआई सूरजमान मय जाप्ता, आबकारी निरोधक दल के प्रहराधिकारी विनोद सिंह, आबकारी अधिकारी कार्यालय के जमादार हुसैन खान मय जाप्ता शामिल रहा। Hanumangarh News
ना धूप का डर, ना भूख की फिक्र! करते हैं बस अपने सतगुरु की रहमत का जिक्र!