बीजिंग l चीन में सिचुआन प्रांत के मियानिंग प्रांत में मूसलाधार बारिश से कम से कम 12 लोगों की मौत हो गई, जबकि 10 अन्य लोग लापता हो गए हैं। स्थानीय मीडिया ने सोमवार को यह जानकारी दी। प्रांतीय सरकार के अनुसार शुक्रवार से शनिवार तक मूसलाधार बारिश के कारण यीहाई टाउनशिप में बाढ़ आ गई , जहां 10 लोगों की बाढ़ की चपेट में आकर मौत हो गयी जबकि सात लोग लापता हो गये। गओयांग उप जिला में बाढ़ से दो लोगों की मौत हो गई और तीन अन्य लापता हो गए। राजमार्ग के क्षतिग्रस्त होने के कारण दो वाहन नदी में डूब गए। यीहाई और गओयांग में मूसलाधार बारिश से 9,880 से अधिक लोग प्रभावित हुए है। बारिश के कारण स्थानीय सड़कों को संपर्क टूट गया और घरों तथा फसलों को नुकसान पहुंचा है। कुल 7,705 लोगों को सुरक्षित निकाल लिया गया है।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।