पंचायतों की सहमति: हर घर से एक व्यक्ति जाएगा दिल्ली
-
25 ट्रैक्टरों का काफिला दिल्ली के लिए रवाना
-
250 किलोमीटर का सफर पैदल ही तय करेंगे युवा
मानसा/संगरूर (सच कहूँ ब्यूरो)। दिल्ली में जारी किसानों के संघर्ष को मजबूत करने के लिए जिला संगरूर से एक बार फिर किसानों ने दिल्ली की तरफ रुख कर लिया है। गांव-गांव में किसान संगठन किसानों को दिल्ली चलने के लिए लामबंद कर रहे हैं। हर घर से एक व्यक्ति को दिल्ली आंदोलन में पहुंचने की अपील की जा रही है। ब्लॉक लहरा के गांव घोड़ेनाब से दर्जन भर नौजवानों ने काफिला के रूप में संगरूर से दिल्ली तक पैदल मार्च शुरू किया है, ताकि पंजाब से दिल्ली तक के रास्ते में आते हर इलाके के किसानों को लामबंद किया जा सके। यह युवा संदेश देंगे कि किसान आंदोलन न तो दोफाड़ हुआ है व न ही आंदोलन कमजोर हुआ है, बल्कि आंदोलन को मजबूत करने के लिए पंजाब का हर किसान आंदोलन के साथ है।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।