आगरा (सच कहूँ न्यूज)। यूपी के आगरा में 25 जुलाई को खूंखार कुत्तों ने 10 वर्षीय मूकबाधिर बच्ची को नोच डाला था। बच्ची का इलाज जिला अस्पताल में चल रहा था। लेकिन 24 घंटे तक मासूम अपनी जिंदगी से जंग हार गई । मूकबधिर बच्ची की मां नहीं है और पिता मानसिक रूप से अस्वस्थ्य है। बच्ची की देखभाल दादी और परिवार के अन्य लोग करते हैं।
कैसे हुई घटना
गौरतलब हैं कि आगरा में 10 वर्षीय मूकबधिर बच्ची को आदमखोर कुत्तों ने काटकर बुरी तरह घायल कर दिया था, जिसके बाद उसकी जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां इलाज के बाद उसकी मौत हो गई। बताया जा रहा है कि कुत्तों ने बच्ची को इस कदर नोचा था कि उसके शरीर पर 36 चोट के निशान मिले थे और 12 कुत्तों ने एक साथ उस पर हमला किया था। मासूम पूरी तरह से खून से लथपथ थी। उसकी हालत देख परिवारजनों का रो-रो कर बुरा हाल था।
बच्ची को बचाने के लिए डॉक्टरों की लगी थी टीम
मासूम की जान बचाने के लिए 8 डॉक्टरों की टीम लगी थी। डॉक्टरों ने बच्ची को बचाने के लिए हर संभव प्रयास किया गया, पर बचा नहीं पाए। उसका इलाज आठ डॉक्टरों की टीम कर रही थी।
घर के बाहर की खूंखार कुत्तों ने किया था हमला
यह मामला आगरा के सिकंदरा थाना क्षेत्र का है। गगोई गांव की रहने वाली बच्ची गुंजन को घर के बाहर सुबह 5:30 बजे खूंखार कुत्तों ने घेरकर हमला कर दिया था। जिसके बाद जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया था जहां पर उसकी मौत हो गई।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter, Instagram, LinkedIn , YouTube पर फॉलो करें।