मुखबिर की सूचना पर गोलूवाला पुलिस ने की कार्यवाही | Hanumangarh News
हनुमानगढ़ (सच कहूँ न्यूज)। गोलूवाला थाना पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर कार्यवाही करते हुए 12 बोरनुमा अवैध पिस्तौल बरामद कर युवक को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार युवक सदर हनुमानगढ़ पुलिस थाना क्षेत्र का निवासी है। इस संबंध में आम्र्स एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। जानकारी के अनुसार गोलूवाला पुलिस थाना के एएसआई रामप्रताप के नेतृत्व में पुलिस टीम शाम को गश्त कर रही थी। Hanumangarh News
गश्त करते हुए पुलिस टीम गोलूवाला निवादान बस स्टैंड पर पहुंची तो मुखबिर के जरिए सूचना मिली कि जेआरके नहर पुलिया की तरफ से एक लडक़ा गोलूवाला की तरफ आ रहा है। उसके पास अवैध पिस्तौल है। जों गोलूवाला की तरफ आ रहा है। सूचना पर पुलिस टीम हनुमानगढ़ मार्ग स्थित जेआरके नहर जेआरके की पुलिया के पास पहुंची तो एक युवक पुलिया के पास खड़ा दिखाई दिया जो पुलिस पार्टी को देखकर भागने लगा।
पुलिस ने घेरा देकर युवक को काबू किया तो उसकी पहचान विजयपाल जाट (23) पुत्र सुखदेव गोदारा निवासी चक 42 एसएसडब्ल्यू बहलोलनगर पीएस सदर हनुमानगढ़ के रूप में हुई। युवक से भागने का कारण पूछा तो वह घबरा गया। विजयपाल की तलाशी लेने पर उसकी पेन्ट की दाहिनी डब में एक अवैध पिस्ताल मिला। विजयपाल को अपने कब्जे में पिस्तौल रखने का लाइसेंस/परमिट पूछा तो नहीं होना बताया।
इस पर अपने कब्जे में अवैध पिस्तौल रखना जुर्म धारा 3/25 (1एबी) भारतीय आयुध अधिनियम में दण्डनीय अपराध होने पर पुलिस टीम ने 12 बोरनुमा पिस्तौल को कब्जे में लेकर विजयपाल को गिरफ्तार कर लिया। आम्र्स एक्ट के तहत दर्ज मुकदमे की जांच थाना प्रभारी एसआई अजय गिरधर कर रहे हैं। पुलिस टीम में कांस्टेबल महमूद अली व विष्णुदत्त शामिल थे। Hanumangarh News
यह भी पढ़ें:– Rajasthan Weather Update: राजस्थान मौसम, बारिश के आसार?