रात्रि को उत्पात मचाते 12 गिरफ्तार, एक कार व दो मोटरसाइकिल जब्त

Hanumangarh News

हनुमानगढ़ (सच कहूँ न्यूज)। रावतसर थाना पुलिस ने रात्रि को उत्पात मचा रहे 12 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया। मौके से एक कार व दो मोटर साइकिल भी जब्त की। रावतसर पुलिस थाना प्रभारी वेदपाल शिवराण ने बताया कि जिले में बढ़ रही सम्पति सम्बन्धी वारदातों को ट्रेस आउट करने के क्रम व अवैध गतिविधियों की रोकथाम के लिए थाना की टीम हैड कांस्टेबल संजय कुमार के नेतृत्व में सोमवार रात्रि को थाना क्षेत्र में गश्त कर रही थी। गश्त के दौरान पुलिस टीम ने सार्वजनिक स्थान पर उत्पात मचा रहे 12 व्यक्तियों को धारा 170 बीएनएसएस के तहत गिरफ्तार किया। इनके कब्जे से एक कार व दो मोटर साइकिल को धारा 207 एमवी एक्ट में जब्त किया गया। Hanumangarh News

गिरफ्तार आरोपियों की पहचान सुनील कुमार (35) पुत्र हनुमाना राम मेघवाल निवासी चक 2 केएलएमबी पीएस रावला मण्डी, सम्पतसिंह (35) पुत्र उत्तमसिंह राजपूत निवासी चक 4 डीडब्ल्यूएम रावतसर, कालूसिंह (35) पुत्र हनुमान सिंह राजूपत निवासी राजासर भाटियान पीएस छतरगढ़ बीकानेर, कृष्णसिंह (25) पुत्र राजेन्द्रसिंह राजपूत निवासी चक 8 डीडब्ल्यूएम रावतसर, विरेन्द्र सिंह (32) पुत्र मदनसिंह राजपूत निवासी चक 3 एनडी, भालाराम (21) पुत्र करणीराम नायक निवासी किकरालिया, राधेश्याम (27) पुत्र दुलाराम नायक निवासी रिड़मलसर पीएस घमूड़वाली जिला श्रीगंगानगर, जयसिंह (19) पुत्र महेन्द्र सिंह जाट निवासी चक 3 डीडब्ल्यूएम रावतसर, मनीराम (25) पुत्र ओमप्रकाश रेगर निवासी वार्ड 18, रावतसर, सोनू (18) पुत्र धन्नाराम रेगर निवासी वार्ड 25, रावतसर, नारायण सिंह (41) पुत्र महेन्द्र सिह बावरी निवासी हाथियांवाला खैरूवाला जिला श्रीगंगानगर व विजयपाल (26) पुत्र महेन्द्र नायक निवासी श्योदानपुरा पीएस तलवाड़ा झील के रूप में हुई। कार्रवाई करने वाली पुलिस टीम में हैड कांस्टेबल संजय कुमार, कांस्टेबल लक्ष्मीनारायण, देवीलाल व मुकेश शामिल रहे। Hanumangarh News

Pradhan Mantri Awas Yojana: आवास योजना के लाभार्थियों के लिए खुशखबरी! आज मिलेगी पक्के आवास की पहली किश्त