जिले में कोरोना के 119 नए मामले, 72 वर्षीय महिला की मौत

corona

सरसा शहर बना हुआ है कोरोना का हॉटस्पॉट, अब तक मिल चुकें है 5265 संक्रमित

(Corona In Sirsa)

  •  जिला में कोरोना वायरस के 1224 केस एक्टिव
  •  46 स्थानों पर 6555 को लगी कोरोना वैक्सीन

सरसा (सच कहूँ न्यूज)। जिला में कोरोना की दूसरी लहर में हालात बेकाबू होते जा रहे है। सरसा शहर कोरोना का होटस्पॉट बना हुआ हैं। सोमवार को भी सरसा शहर में 75 और जिले में 119 नये कोरोना केस मिले है। एक संक्रमित महिला की मौत भी हुई है। इस प्रकार अब तक अकेले सरसा शहर में 5265 संक्रमित मिल चुके है।

जिला में कोरोना संक्रमण से मरने वालों का आंकड़ा 130 पर आ पहुंचा हैं। साथ ही सोमवार को 109 मरीज स्वस्थ भी हुए हैं। जिले का पॉजिटिव रेट 3.59 प्रतिशत पहुंच गया हैं। जबकि कोरोना से ठीक होने वाले मरीजों का रिकवरी रेट घटकर 86.86 प्रतिशत पर आ गया है। जिलाभर से अब तक 286996 लोगों के सैंपल लिए गए हैं, जिनमें से 10311 की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। 8957 लोग अब तक जिला में स्वस्थ हो चुके हैं, जबकि 1281 लोगों की रिपोर्ट अभी आना बाकी है। जिला में 1224 एक्टिव केस है।

  • मेलाग्राउंड निवासी 72 वर्षीय महिला की कोरोना से मौत हो गई।
  • महिला उच्चरक्तचाप से पीड़ित था।
  • परिजनों ने उसे रोहतक मेडिकल कॉलेज में दाखिल करवाया था।
  • जहां उसकी रिपोर्ट कोरोना पॉजिटीव आई थी।
  • जिसकी सोमवार को उपचार के दौरान मौत हो गई।
  • शहर में 75 कोरोना संक्रमण के मामले आये है।
  • इनमें कीर्तिनगर, अग्रसैन कॉलोनी में 3-3, सी ब्लॉक में 5, प्रीत नगर में 4 केस मिले है।
  • हाऊसिंग बोर्ड सरसा व बी ब्लॉक में भी 3-3, हुड्डा सेक्टर 20 में 7 केस मिले है।
  • उधर हर रोज बढ़ रहे कोरोना मामले के बाद स्वास्थ्य विभाग ने वैक्सीन अभियान को तेज कर दिया है।
  •  जिला में 46 स्थानों पर कोरोना वैक्सीनेशन अभियान चलाकर 6555 लोगों को वैक्सीन लगाई गई।
  • इसमें 3216 को पहली व 3339 को दूसरी डोज दी गई।
  • जिलेभर में अब तक 1524 जगहों पर वैक्सीनेशन अभियान चलाकर एक लाख 63 हजार 83 लोगों को वैक्सीन लगाई जा चुकी हैं।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।