Haryana Roadways Bus: कार्यकर्ताओं को लेकर 114 रोडवेज बसें सरसा से पीएम रैली में पहुंची

Sirsa News
Haryana Roadways Bus: कार्यकर्ताओं को लेकर 114 रोडवेज बसें सरसा से पीएम रैली में पहुंची

लोकल व लंबे रूट पर यात्री दिनभर हुए परेशान

Haryana Roadways Bus: सरसा (सच कहँू न्यूज)। हिसार व यमुनानगर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यक्रम में जिले की 114 रोडवेज बसें कार्यकर्ताओं को लेकर कार्यक्रम स्थल पर पहुंची। जिसके कारण जिले के स्थानीय व लंबे करीब 60 रूटों के फेरे प्रभावित हुए। बसों की कमी के कारण किसी यात्री को आधा घंटा तो किसी यात्री को एक घंटे तक भी बस स्टैंड पर इंतजार करना पड़ा। हालांकि विभाग ने यात्रियों की संख्या अनुसार अलग-अलग रूटों पर बसों का संचालन किया। Sirsa News

सोमवार को अवकाश होने के चलते भी पहले से कम यात्री ही बस स्टैंड पर आवाजाही करते हुए नजर आए। सुबह के समय बस रोडवेज की तरफ  से कई बसों को दिल्ली, चंडीगढ़ सहित अन्य रूटों पर रवाना किया गया। जिसके पश्चात अन्य डिपो की पहुंची बसों के कारण भी यात्रियों को कुछ राहत मिली। जिला प्रशासन की तरफ  से कार्यक्रम को लेकर रोडवेज से 128 बसों की मांग की गई थी। जिन्हें रोडवेज की तरफ  से प्रशासन को रविवार शाम को ही सौंप दिया गया।

सोमवार को कई गांवों में कार्यकर्ता कम होने के चलते 11 बसों को बस स्टैंड पर वापस भेज दिया गया। जबकि तीन बसों में कार्यकर्ता व आमजन कम होने के चलते उन्हें दूसरी बसों में सवार कर दिया गया। 114 बसें हिसार में कार्यकर्ताओं को लेकर पहुंची। बसों की कमी होने के कारण रोडवेज ने सुबह लंबे रूट की बसों को रवाना किया। जिसके पश्चात लाकल रूटों पर बसों का संचालन शुरू कर दिया। जिन लाकल रूटों पर यात्री कम रहे उन यात्रियों को अधिक परेशानी का सामना करना पड़ा।

लोकल रूटों के कई यात्रियों को आधे से एक घंटे तक इंतजार करना पड़ा | Sirsa News

सरसा से लोकल रूटों के कई यात्रियों को आधे से एक घंटे तक इंतजार करना पड़ा। बस स्टैंड पर पहुंचे रोहताश कुमार निवासी फतेहाबाद ने बताया कि वह परिवार के साथ मिठड़ी में जा रहा है। लेकिन लोकल रूट की बस अभी नहीं मिली है। जिसके कारण परेशान होना पड़ रहा है। वहीं सरसा के प्रदीप ने बताया कि उसने गुरुग्राम में जाना है। लेकिन अभी तक बस नहीं मिल पाई है। बीते आधे घंटे से इंतजार कर रहा हूं।

कार्यक्रम में रोडवेज की 114 बसें शामिल हुई है। शेष बसों को लोकल व लंबे रूटों पर रवाना किया गया है। यात्रियों की डिमांड अनुसार बसों को रवाना किया गया है। छुट्टी के चलते कुछ यात्री भी कम रहे। सामान्य तरीके से बसों का रूटों पर संचालन हुआ है। Haryana Roadways Bus
– सुधीर कुमार, यातायात प्रबंधक, सरसा डिपो।

Karnataka Transport Strike: कर्नाटक में ट्रकों की हड़ताल का ऐलान, अनिश्चितकालीन आंदोलन शुरू