नई दिल्ली (एजेंसी)। देश में पिछले कुछ दिनों से कोरोना वायरस (कोविड-19) महामारी के सक्रिय मामले लगातार वृद्धि देखने को मिल रही है। इस बीच बीते 24 घंटे में सक्रिय मामले 1,239 बढ़कर 22,416 हो गए है। केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय ने शनिवार को यहां बताया कि शनिवार सुबह सात बजे तक 193 करोड़ 96 लाख 47 हजार 71 कोविड टीके दिये जा चुके हैं। मंत्रालय ने बताया कि पिछले 24 घंटों में कोविड संक्रमण के 3,962 नए मरीज सामने आए हैं। इनके साथ ही देश में कोरोना रोगियों की संख्या 22 हजार 416 हो गई है।
यह संक्रमित मामलों का 0.05 प्रतिशत है। दैनिक संक्रमण दर 0.95 प्रतिशत हो गई है। मंत्रालय ने बताया कि इसी अवधि में 2697 लोग कोविड से मुक्त हुए हैं। अभी तक कुल चार करोड़ 26 लाख 25 हजार 545 कोविड से उबर चुके हैं। स्वस्थ होने की दर 98.73 प्रतिशत है। देश में पिछले 24 घंटे में चार लाख 45 हजार 814 कोविड परीक्षण किए गए हैं। देश में कुल 85 करोड़ 22 लाख नौ हजार 788 कोविड परीक्षण किए हैं। वहीं देश में इस जानलेवा विषाणु के कारण 26 लोगों की मौत होने से मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 524677 हो गए।
केरल में कोरोना वायरस के 515 सक्रिय मामले बढ़कर 7505 हो गए हैं। इससे निजात पाने वाले लोगों की संख्या 743 बढ़कर 6483623 हो गई, जबकि मृतकों की संख्या 20 बढ़कर 69,773 हो गई है। कर्नाटक में सक्रिय मामलों की संख्या 25 बढ़कर 2229 हो गई है। वहीं, 234 और लोगों के स्वस्थ होने के बाद इससे निजात पाने वाले लोगों का आंकड़ा 3910500 तक पहुंच गया है, जबकि मृतकों का आंकड़ा 40107 हो गया है। दिल्ली में सक्रिय मामले 44 घटकर 1446 हो गए हैं। राज्य में इस जानलेवा वायरस को 389 और लोगों ने मात दी, जिसके बाद कोरोना से मुक्त होने वालों की कुल संख्या बढ़कर 1880324 हो गई है। अभी तक इस महामारी से 26212 लोगों की मौत हो चुकी है।
महाराष्ट्र में कोरोना के 1134 नए मामले, तीन की मौत
महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 1,134 नए मामले दर्ज किए गए, जबकि इसके कारण तीन लोगों की मौत गई। शनिवार को जारी स्वास्थ्य बुलेटिन के अनुसार इसके साथ ही राज्य में इस वायरस के प्रभावित होने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 78,90,346 हो गई है, जबकि 1,47,864 लोगों ने अब तक इसके कारण जान गंवाई है। इस बीच, 563 लोग इससे ठीक हो गए और उन्हें विभिन्न अस्पतालों से छुट्टी दे दी गई। इसके बाद राज्य में इस महामारी को मात देने वाले लोगों की संख्या 77,37,355 हो गई। राज्य की रिकवरी दर 98.11 प्रतिशत और मृत्यु दर 1.87 प्रतिशत हो गई। राज्य में अब तक 8,10,04,193 नमूनों का परीक्षण किया गया, जिसमें 78,90,346 (9.74 प्रतिशत) का परीक्षण सकारात्मक पाया गया। इस समय राज्य भर में 5127 सक्रिय मामले हैं।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter, Instagram, LinkedIn , YouTube पर फॉलो करें।